Chirag Paswan on Muzaffarpur Rape Case: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी और तुर्की रेपकांड की पीड़ित बच्चियों के परिवारों से मुलाकात कर अपनी ही सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने PMCH की लापरवाही, पुलिस की भूमिका और दबंग नेताओं के संरक्षण जैसे मुद्दों को उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की.
Trending Photos
Chirag Paswan on Muzaffarpur Rape Case: मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी और तुर्की में हाल ही में दो अलग-अलग नाबालिग बच्चियों के साथ हुई रेप की घटनाओं ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. दोनों ही मामलों में न सिर्फ दरिंदगी सामने आई, बल्कि पीड़िता के इलाज और न्याय की प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही के आरोप भी लगे. इन दोनों मामलों को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है.
शनिवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान खुद पीड़ित परिवारों से मिलने मुजफ्फरपुर पहुंचे. पहले वे कुढ़नी रेपकांड की पीड़िता के घर पहुंचे और परिजनों से बात की, फिर तुर्की मामले की पीड़िता के परिवार से भी मिले. मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने अपनी ही सरकार और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए.
चिराग ने कुढ़नी केस को लेकर कहा कि जिस तरह से आरोपी ने घिनौनी हरकत की, उतनी ही जिम्मेदारी पीएमसीएच की भी है. उन्होंने कहा, “पीएमसीएच के डॉक्टरों ने बच्ची को समय पर इलाज नहीं दिया, उसे बाहर मरने के लिए छोड़ दिया गया.” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में उदाहरण पेश करने की जरूरत है ताकि भविष्य में कोई लापरवाही न कर सके.
तुर्की रेपकांड के मामले में भी चिराग ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां की पुलिस आरोपी को बचाने में लगी रही. उन्होंने कहा कि “क्या आरोपी को किसी दबंग नेता का संरक्षण मिल रहा था?” चिराग ने डीएसपी समेत अन्य अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि सिर्फ थानेदार को सस्पेंड करना काफी नहीं है.
चिराग ने साफ कहा कि हम सरकार का समर्थन करते हैं, लेकिन जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो जवाबदेही तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि “अपराधी के साथ-साथ उसे बचाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.” चिराग ने मुख्यमंत्री और डीजीपी से इन मामलों में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
इनपुट - मणितोष कुमार
ये भी पढ़ें- Sultanganj-Aguwani Ghat bridge: तीन बार धड़ाम हुई थी जो पुल उसका तेजी से काम शुरू
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!