'डरी...सहमी और जाती हुई सरकार', बिहार को लेकर यूपी के कांग्रेस नेता का सनसनीखेज बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2833093

'डरी...सहमी और जाती हुई सरकार', बिहार को लेकर यूपी के कांग्रेस नेता का सनसनीखेज बयान

Bihar News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बिहार दौरे पर पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और इसे बचाने के लिए राहुल गांधी खुद बिहार गए थे. 

राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के लिए बिहार गए थे : प्रमोद तिवारी (File Photo)
राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के लिए बिहार गए थे : प्रमोद तिवारी (File Photo)

Bihar Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए राहुल गांधी खुद बिहार गए हैं. बिहार लोकतंत्र की जननी है. वहां से खबरें आ रही हैं कि प्रदर्शन बहुत सफल है. जो लोग इसमें शामिल नहीं हैं, वे भी कह रहे हैं कि लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में हमारा समर्थन है. 

राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि एक डरी, सहमी, जाती हुई सरकार का यह एक घिनौना प्रयास है, जो उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र में किया था. मैं सिर्फ यही कहूंगा कि राहुल गांधी लोकतंत्र को बचाने के लिए निकले हैं और इसमें जन-जन का समर्थन है.

उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि चुनाव आयोग का सहारा लेकर वे आधार कार्ड को क्यों स्वीकार नहीं कर रहे हैं? इसका मतलब यह है कि जिस तरह से वे लोकतंत्र की हत्या करने जा रहे हैं, हम उनका पूरी ताकत के साथ मुकाबला करेंगे. हम लोकतंत्र की हत्या होने नहीं देंगे.

बता दें कि महागठबंधन ने 9 जुलाई, 2025 दिन बुधवार को पूरे बिहार में चक्का जाम किया. इसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे थे. राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ मिलकर मार्च किया था. इस मार्च में भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, सीपीएम के महासचिव एमए बेबी, सीपीआइ के महासचिव डी राजा और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें:नाम और जाति पूछकर हिंदू युवक को मुसलमानों ने पीटा, खुद का संविधान चलाने को कहा

इस दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों ने बीजेपी के साथ-साथ चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट की चोरी की गई है. 

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:Bihar Chakka Jam: जहानाबाद में पसरा सन्नाटा, जाम में फंसे राहगीर, देखिए एक-एक तस्वीर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;