Rahul Gandhi Controversy: दरभंगा दौरे के दौरान राहुल गांधी पर स्थानीय प्रशासन ने दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है. पहली प्राथमिकी धारा 144 के उल्लंघन पर और दूसरी अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति कार्यक्रम करने के लिए दर्ज की गई है. प्रशासन के रोकने के बावजूद राहुल गांधी छात्रावास पहुंचे और छात्रों से संवाद किया.
Trending Photos
Rahul Gandhi Darbhanga Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दरभंगा दौरे ने राजनीतिक विवाद का रूप ले लिया है. दरभंगा के लहेरियासराय थाना में उनके खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. पहली प्राथमिकी बीएनएस की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) उल्लंघन के लिए मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम ने, और दूसरी एफआईआर बिना अनुमति अंबेडकर कल्याण छात्रावास में कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार द्वारा दर्ज कराई गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों एफआईआर में राहुल गांधी समेत कुल 20 लोगों को नामजद किया गया है. साथ ही लगभग 100 अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है. दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार और एसडीएम विकास कुमार ने प्राथमिकी की पुष्टि की है.
स्थानीय प्रशासन ने अंबेडकर छात्रावास में राहुल गांधी के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन वे प्रशासन के रोक के बावजूद वहां पहुंचे. दरभंगा एयरपोर्ट पर उन्हें रोका गया, लेकिन कांग्रेस नेताओं की मदद से वे गाड़ी में बैठकर छात्रावास के पास पहुंचे और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद पैदल चलते हुए हॉस्टल में प्रवेश कर छात्रों से संवाद किया.
प्रशासन द्वारा रोके जाने पर राहुल गांधी ने कार से वीडियो संदेश जारी कर कहा कि "SC/ST, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रावास में छात्रों से मिलने जा रहा था, लेकिन मुझे रोका गया. सरकार लोकतंत्र को खत्म कर रही है. हम सिर्फ शिक्षा और आरक्षण पर सवाल उठा रहे थे."
कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने कहा कि प्रशासन का रवैया राजनीतिक रूप से प्रेरित है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूरी जानकारी और कार्यक्रम का प्लान पहले ही प्रशासन को भेजा गया था, फिर भी अंतिम समय में अनुमति वापस ली गई और संवाद का स्थान बदलकर टाउन हॉल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- राजगीर का क्रिकेट स्टेडियम होगा अनोखा, जानिए पिच के लिए कहां से लाई जा रही मिट्टी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!