सदन में हंगामे को लेकर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, कहा- तेजस्वी यादव का SIR के खिलाफ प्रदर्शन सिर्फ नौटंकीबाजी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2855143

सदन में हंगामे को लेकर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, कहा- तेजस्वी यादव का SIR के खिलाफ प्रदर्शन सिर्फ नौटंकीबाजी

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के (SIR) मुद्दे पर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन को 'नौटंकीबाजी' और 'अराजकता' करार दिया. विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने और लालू प्रसाद यादव की राह पर चलकर बिहार को अपमानित करने का आरोप लगाया.

 डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

Patna: बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के (SIR) मुद्दे पर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन को 'नौटंकीबाजी' और 'अराजकता' करार दिया. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने और लालू प्रसाद यादव की राह पर चलकर बिहार को अपमानित करने का आरोप लगाया.

सिन्हा ने कहा कि बिहार बार-बार शर्मसार नहीं होगा और सदन के अंतिम दिन शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने राजद से जनता के मुद्दों को सदन में उठाने को कहा है, क्योंकि जनता ने उन्हें वोट इसी काम के लिए दिया था. उन्होंने (SIR) के मुद्दे पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप पर कहा कि वह बेवजह आरोप लगाते हैं, झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का काम करते हैं. इसीलिए, बार-बार उन्हें फटकार लगती रहती है.

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि चुनाव आयोग ने ना सिर्फ राहुल गांधी के दावों को खारिज किया है, बल्कि तेजस्वी यादव के आरोपों को भी खारिज कर दिया है. हम उन्हें भी खारिज करते हैं. हम चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों का समर्थन और स्वागत करते हैं.

ये भी पढ़ें:'मालदीव में बनाते हैं लिट्टी चोखा', बिहारियों ने पीएम मोदी को लेकर कही ये बात

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विरोध करने का एक तरीका होता है, विरोध एक प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति है. जिस तरह से कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने का आयोग का कोई इरादा नहीं है. विपक्ष के पास कोई वास्तविक एजेंडा नहीं है, इसलिए वे केवल विधानसभा का समय बर्बाद कर रहे हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर आमने-सामने हुए. सत्ता पक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. शुक्रवार को सदन के अंतिम दिन NDA सरकार में शामिल विधायक हेल्मेट पहनकर पहुंचे. राजद की ओर से इसे नौटंकी बताया गया है.

इनपुट: आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;