ED Raids: पेपर लीक मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, बिहार-झारखंड में कई ठिकानों पर मारी रेड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2807510

ED Raids: पेपर लीक मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, बिहार-झारखंड में कई ठिकानों पर मारी रेड

ED Raids On Paper Leak Case:  ईडी (ED) ने आज (गुरुवार, 19 जून) बिहार और झारखंड के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है. पेपर लीक मामले में ईडी यह एक्शन लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

ED Raids In Bihar-Jharkhand: पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार (19 जून) को बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने बिहार-झारखंड के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह कार्रवाई बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOW) द्वारा की गई जांच के आधार पर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की जा रही है. बिहार में बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर छापा पड़ा, तो झारखंड में नीट पेपर लीक के मामले में दबिश डाली गई. दो राज्यो में एक साथ ईडी की रेड से पटना से लेकर रांची तक हड़कंप मच गया. 

सूत्रों के मुताबिक, पटना में डॉक्टर शिव नाम के एक आरोपी के ठिकाने पर ईडी की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया जा रहा है. वहीं, झारखंड की राजधानी रांची में सिकंदर प्रसाद यदुवेंद्र के घर भी छापेमारी की जा रही है. दोनों पर पेपर लीक गैंग से सीधे तौर पर जुड़े होने का संदेह है. बता दें कि सिकंदर यादवेंदु बिहार में जूनियर इंजीनियर के पद पर बहाल हुए थे. पेपर लीक में मामले में फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं. 

ये भी पढ़ें- खा-पीकर साथ सोये हसबैंड-वाइफ, ऐसा क्या हुआ कि रात 2 बजे जोर-जोर से रोने लगी पत्नी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेपर लीक गैंग के प्रमुख रहे संजीव मुखिया के कई रिश्तेदारों के यहां भी छापा पड़ा है. ईडी की टीमें सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई में जुटे हुए हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भी रेड पड़ी है. यहां संजीव मुखिया के कुछ रिश्तेदार और दोस्त रहते हैं. उधर नालंदा में नगरनौसा के गोसाईमठ में ईडी ने रेड मारी है. यहां संदीप कुमार का घर बताया जा रहा है. संजीव मुखिया के करीबी के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;