गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा-'रावण का अहंकार भी नहीं चला तो इनका क्या चलेगा'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2677370

गिरिराज सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला, कहा-'रावण का अहंकार भी नहीं चला तो इनका क्या चलेगा'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें अहंकारी बताया और कहा कि वे सिर्फ लालू यादव के बेटे होने की वजह से राजनीति में आए हैं. यह विवाद भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान के बाद शुरू हुआ, जिन्होंने मुसलमानों से होली के दिन घर से न निकलने की अपील की थी.

तेजस्वी यादव पर गिरिराज सिंह का तीखा हमला
तेजस्वी यादव पर गिरिराज सिंह का तीखा हमला

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तेजस्वी को अहंकारी बताते हुए कहा कि वह संघर्ष करके राजनीति में नहीं आए, बल्कि लालू यादव के बेटे होने के कारण उनकी पहचान बनी. गिरिराज सिंह ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा, "तेजस्वी यादव अहंकार में हैं. उन्हें लगता है कि भारत में लोकतंत्र नहीं, बल्कि राजतंत्र है. लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब रावण का अहंकार नहीं चला, तो तेजस्वी और लालू यादव का अहंकार भी नहीं चलेगा."

भाजपा विधायक के बयान पर तेजस्वी यादव का हमला
दरअसल, यह विवाद भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर के बयान के बाद शुरू हुआ. उन्होंने होली के दिन मुसलमानों से घर से बाहर न निकलने की अपील की, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई. तेजस्वी यादव ने इस बयान की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, "जब महिला विधायक सदन में जमीन से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाती हैं, तो मुख्यमंत्री तुरंत फटकार लगाते हैं. लेकिन भाजपा विधायक के इस बयान पर वे चुप क्यों हैं? क्या वे अब भी भाजपा के दबाव में हैं?"

नीतीश कुमार पर भी कसा तंज
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "जो लोग समाज में जहर फैला रहे हैं, उन्हें रोकने के लिए मुख्यमंत्री को हिम्मत दिखानी चाहिए. सदन में माफी मंगवाई जाए और मुख्यमंत्री अपनी चुप्पी तोड़ें. सिर्फ कुर्सी बचाने की राजनीति न करें."

होली और जुमे को लेकर गरमाई सियासत
इस बार होली का त्योहार 14 मार्च को पड़ रहा है, जो शुक्रवार (जुमा) के दिन है. इसके साथ ही रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है. इसी वजह से भाजपा विधायक के बयान पर विवाद और गहरा गया है. विपक्षी दलों ने इसे धार्मिक भावनाएं भड़काने की कोशिश बताया. वहीं, भाजपा ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर बिहार में सियासत तेज, राजद का पलटवार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;