गोपाल खेमका हत्याकांड से गरमाई बिहार की सियासत, कांग्रेस ने पटना को बताया 'क्राइम कैपिटल'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2828708

गोपाल खेमका हत्याकांड से गरमाई बिहार की सियासत, कांग्रेस ने पटना को बताया 'क्राइम कैपिटल'

बिहार की राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए पटना को ‘क्राइम कैपिटल’ बताया और विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की.

गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई राजनीति
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई राजनीति

पटना के प्रतिष्ठित व्यवसायी और समाजसेवी गोपाल खेमका की हत्या ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. शुक्रवार देर रात हुई इस घटना ने न सिर्फ व्यवसायी वर्ग को डरा दिया है, बल्कि राज्य की राजनीति में भी उबाल ला दिया है. हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी का गठन कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुट गया है.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार की राजधानी पटना को 'क्राइम कैपिटल' बना दिया है. उन्होंने दावा किया कि सिर्फ पटना में पिछले एक साल में 116 हत्याएं हुई हैं. उनका कहना था कि जिस सरकार ने 'जंगलराज' का आरोप लगाकर राजद को घेरा था, उसी सरकार में अपराध 300 गुना बढ़ गया है.

अखिलेश सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की है. साथ ही, दो दिन के लिए बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, ताकि कानून व्यवस्था पर खुलकर चर्चा हो सके. उन्होंने कहा कि अब सरकार के बयानों से जनता संतुष्ट नहीं है, ठोस कार्रवाई चाहिए.

सांसद अखिलेश सिंह ने इस बात को भी उठाया कि गोपाल खेमका के घर में पहले उनके बेटे की भी हत्या हो चुकी है. यह दूसरी बड़ी वारदात है, जिससे पूरा पटना मर्माहत है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान जैसे वीआईपी इलाके में, जहां कलेक्टर और एसपी का दफ्तर महज 50 गज की दूरी पर है, वहां हत्या हो जाना इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं.

हालांकि पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बना दी है और जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है, लेकिन विपक्ष और जनता को अभी इन दावों पर भरोसा नहीं है. लोगों की मांग है कि अब सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, पूरे सिस्टम की जवाबदेही तय होनी चाहिए.

उपमुख्यमंत्री की तरफ से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का बयान आने के बाद कांग्रेस सांसद ने कहा कि अब सिर्फ बयानबाजी से कुछ नहीं होने वाला है. जनता अब ठोस कदम और जवाबदेही चाहती है. उन्होंने सरकार पर 'बकवास बंद करो, काम करो' का संदेश भी दे दिया.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने मतदाताओं को दी बड़ी राहत, अब नहीं देना होगा कोई भी डॉक्यूमेंट

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;