वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के समर्थन से जेडीयू के मुस्लिम नेताओं में असंतोष बढ़ रहा है. कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी, वहीं पटना में जेडीयू ने प्रेस वार्ता रखकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है.
Trending Photos
वक्फ संशोधन विधेयक 2025 के पारित होने के बाद जेडीयू के अल्पसंख्यक नेताओं में असंतोष बढ़ता जा रहा है. पार्टी के कई पदाधिकारियों और नेताओं ने विरोध स्वरूप अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे का सिलसिला बिहार के अलग-अलग जिलों तक फैल गया है.
बढ़ती नाराजगी के बीच जेडीयू ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रेस वार्ता बुलाई है, जो 5 अप्रैल को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में होगी. इसमें एमएलसी गुलाम गौस, आफाक आलम, खालिद अनवर, अशफाक करीम, कहकशां परवीन और अफजल अब्बास शामिल होंगे. इस प्रेस वार्ता के जरिए पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि सब कुछ ठीक है और मुस्लिम नेता पार्टी के साथ खड़े हैं.
वहीं चुनावी साल में आरजेडी लगातार जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगा रही है. पार्टी का दावा है कि वक्फ बिल का समर्थन कर नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि को ठेस पहुंची है. आरजेडी इसे मुद्दा बनाकर जेडीयू के अल्पसंख्यक वोट बैंक को कमजोर करने की कोशिश कर रही है.
मुजफ्फरपुर में भी जेडीयू के कई मुस्लिम नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के कोषाध्यक्ष मोहम्मद तबरेज सिद्दीकी अलीग, जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अफरीदी रहमान समेत कई नेताओं ने इस्तीफा दिया. उनका कहना है कि जेडीयू के समर्थन से मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों का हनन हुआ है और इसका असर आगामी चुनावों में दिखेगा.
नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी अल्पसंख्यक समुदाय में असंतोष देखा गया. बिहार शरीफ की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने इस विधेयक पर अपनी राय दी. कुछ लोगों ने इसे मुसलमानों के अधिकारों के खिलाफ बताया, जबकि कुछ को अब भी उम्मीद है कि नीतीश कुमार इस पर पुनर्विचार करेंगे.
ये भी पढ़ें- जन सुराज का बड़ा ऐलान, गांधी मैदान में होगी ऐतिहासिक 'बिहार बदलाव रैली
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!