Chara Ghotala: विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें, जेल जाने का खतरा बढ़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2833172

Chara Ghotala: विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ सकती हैं लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें, जेल जाने का खतरा बढ़ा

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. चारा घोटाले से जुड़ा एक मामला उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है.

लालू यादव(फाइल फोटो)
लालू यादव(फाइल फोटो)

Lalu Prasad Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. चारा घोटाले से जुड़ा एक मामला उनके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. दरअसल, झारखंड हाई कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें लालू प्रसाद यादव की सजा को बढ़ाने की मांग की गई है. सीबीआई की दलील है कि देवघर ट्रेजरी से अवैध निकासी जैसे गंभीर मामले में साढ़े 3 साल की सजा कम है. बता दें कि 2019 में ही सीबीआई ने देवघर ट्रेजरी से 89 लाख रुपये की अधिक और धोखे से निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव की सजा की अवधि बढ़ाने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.

जिस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव की सजा बढ़ाने की मांग की है, उसमें दो अन्य अभियुक्त बेक जूलियस और सुधीर कुमार भट्टाचार्य भी दोषी करार दिए गए थे. सीबीआई की विशेष अदालत ने इन सभी को साढ़े 3 साल की सजा सुनाई थी. अब सीबीआई का कहना है कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए अधिकतम सजा दी जानी चाहिए.

सीबीआई का कहना है कि घोटाले में न सिर्फ सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, बल्कि जनता की गाढ़ी कमाई और उसके भरोसे को भी तोड़ दिया गया. सीबीआई इसी वजह से सजा को अपराध के बरक्श सही नहीं मान रही है. एजेंसी ने कड़ी सजा की मांग कर घोटालेबाजों को बड़ा संदेश देने की मंशा जाहिर की है.

ये भी पढ़ें- भैंस को पसंद नहीं आया RJD विधायक जी का चक्का जाम, चढ़ते ही हो गई फजीहत

बिहार के विधानसभा चुनावों में अब केवल 3 महीने समय हैं. अगर सीबीआई की याचिका पर सुनवाई कर झारखंड हाई कोर्ट सजा की अवधि बढ़ाने पर विचार करता है तो निश्चित रूप से यह राजद के लिए बड़ा झटका होगा. झारखंड हाई कोर्ट की ओर से सीबीआई की याचिका को स्वीकार किए जाने से ही बिहार का राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;