Lalu Yadav Net Worth: लालू यादव के पास इस समय कितनी है संपत्ति, क्या अब परिवार निकाला के बाद तेज प्रताप को कुछ नहीं मिलेगा?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2789218

Lalu Yadav Net Worth: लालू यादव के पास इस समय कितनी है संपत्ति, क्या अब परिवार निकाला के बाद तेज प्रताप को कुछ नहीं मिलेगा?

Lalu Yadav Property Tej Pratap Yadav Share: लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को परिवार से बेदखल करने का ऐलान किया है. इसके बाद सवाल ये है कि क्या तेज प्रताप यादव अपने पिता की संपत्ति से भी बेदखल हो जाएंगे? 

लालू यादव-तेज प्रताप यादव
लालू यादव-तेज प्रताप यादव

Lalu Yadav Net Worth: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में इन दिनों बड़ा बवाल देखने को मिल रहा है. राजद अध्यक्ष ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर निकालने के साथ-साथ परिवार से भी निष्कासित कर दिया है. तेज प्रताप को यह सजा उनके प्रेम-प्रसंग से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट के कारण मिली है. लालू यादव के इतने कड़े एक्शन के बाद तेज प्रताप के भविष्य को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव क्या लालू यादव की संपत्ति से भी बेदखल हो गए हैं? अगर ऐसा हुआ तो तेज प्रताप को कितना बड़ा नुकसान हो होगा? लोग अब लालू यादव की कुल संपत्ति भी सर्च कर रहे हैं. 

लालू यादव की कुल संपत्ति कितनी है?

बता दें कि राजद अध्यक्ष और उनके परिवार पर चारा घोटाला और नौकरी के बदले जमीन घोटाला सहित भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनकी वजह से उनकी संपत्ति पर कानूनी विवाद भी चल रहे हैं. लालू प्रसाद यादव की संपत्ति को लेकर अलग-अलग समय पर कई आंकड़े सामने आए हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग ने 2023 में लालू परिवार की लगभग 6 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी, जो “लैंड-फॉर-जॉब्स” घोटाले से जुड़ी थी. जांच एजेंसियों का दावा है कि परिवार के पास 600 करोड़ रुपये से अधिक की आपराधिक आय हो सकती है, जिसमें बेनामी संपत्तियां भी शामिल हैं. हालांकि, 2009 के लोकसभा चुनाव में दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके पास करीब 3.2 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. इसमें चल और अचल संपत्तियां शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- अगर बिहार की राजनीति में रच-बस गए चिराग पासवान तो लोजपा से कौन बनेगा मोदी का मंत्री?

लालू यादव की आमदनी का जरिया 

राजद अध्यक्ष की आमदनी के कुछ प्रमुख स्त्रोत हैं. जैसे- वह बिहार के मुख्यमंत्री के अलावा रेल मंत्री रह चुके हैं. बिहार सरकार पूर्व मुख्यमंत्रियों को पेंशन प्रदान करती है. लालू यादव भी इस पेंशन का लाभ ले रहे हैं. बिहार में यह राशि आम तौर पर 50,000 रुपये प्रति माह से लेकर 1 लाख रुपये प्रति माह तक हो सकती है, जो समय-समय पर संशोधित होती है. इसी तरह से केंद्र सरकार की ओर से उन्हें लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व सदस्य के रूप में पेंशन मिलती है. लालू कई बार सांसद रहे, इसलिए यह 35,000-50,000 रुपये मासिक तक हो सकती है. दोनों को मिलाकर उनकी मासिक पेंशन संभवतः 1.25 लाख से 1.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है. लालू यादव के चुनावी हलफनामों में कुछ कृषि भूमि और संपत्ति का जिक्र किया गया है, जिससे आय हो सकती है.

ये भी पढ़ें- रामविलास पासवान वाली गलती नहीं करना चाहते चिराग पासवान! इसलिए लड़ने जा रहे विधानसभा

क्या तेज प्रताप को कुछ नहीं मिलेगा?

तेज प्रताप की ओर से सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग का खुलासा करने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बेदखल कर दिया था. राजद अध्यक्ष ने भी सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया था. जिसके बाद राजद की से तेज प्रताप को आधिकारिक रूप से पार्टी से निकाले जाने की चिट्ठी जारी कर दी गई है. आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस पत्र को जारी किया है. अब राजद से तेज प्रताप यादव का कोई संबंध नहीं रह गया है. हालांकि, परिवार से बेदखल करने का ऐलान सिर्फ मौखिक है. लालू यादव की ओर से अभी तक कानूनी रूप से तेज प्रताप को अपने परिवार से बेदखल किए जाने की जानकारी नहीं है. कानून के जानकारों के मुताबिक, मौखिक रूप से परिवार से निकाले जाने की घोषणा से तेज प्रताप यादव को लालू यादव की संपत्ति से बेदखल नहीं किया जा सकता है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;