Bihar Politics: 'नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया', बढ़ते अपराध पर लालू यादव ने सरकार को घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2794136

Bihar Politics: 'नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का अंतिम संस्कार कर दिया', बढ़ते अपराध पर लालू यादव ने सरकार को घेरा

Lalu Yadav On Bihar Government: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर लालू यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके नीतीश-बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.

लालू यादव ने बिहार सरकार को घेरा
लालू यादव ने बिहार सरकार को घेरा

Lalu Yadav On Bihar Government: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक पोस्ट ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लालू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार से सवाल किया है. इस पोस्ट से जरिए उन्होंने नीतीश-बीजेपी सरकार पर राज्य में विधि व्यवस्था को खराब करने का आरोप लगाया है. बतातें चलें कि इसी साल कुछ ही महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में सत्ता से बाहर आरजेडी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाह रही. यही वजह है कि लालू यादव पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक बार बिहार सरकार से सख्त सवाल पूछा है.

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi: बिहार में सुलझेगी मर्डर मिस्ट्री! सोनम को लेकर पटना पहुंची पुलिस

लालू यादव ने किया ये पोस्ट
दरअसल, आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में खराब विधि व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि- 'नीतीश बतावें कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है? क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते हैं कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आंकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000!'. इसके आगे उन्होंने लिखा- 'नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया है. बिहार में इतनी भ्रष्ट, लापरवाह और कामचोर पुलिस कभी भी, कभी भी नहीं रही'.

सियासी पारा बढ़ना तय
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के इस पोस्ट से बाद राज्य का सियासी पारा बढ़ना तय माना जा रहा है. दरअसल, लालू यादव पर खुद बिहार में जंगल राज को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है. ऐसे में उनके द्वारा किया गया यह पोस्ट बिहार की राजनीति को गरमा देगा, क्योंकि जेडीयू और बीजेपी राजद पर अपराध को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि लालू यादव के इस पोस्ट का बिहार की राजनीति पर कितना असर पड़ता है.

इनपुट- रूपेन्द्र श्रीवास्तव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;