Bihar Politics: संघ प्रमुख मोहन भागवत अक्सर कुछ न कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिन पर न केवल विवाद हो जाता है बल्कि बीजेपी की भी फजीहत होती है. 2015 में भागवत के एक बयान के कारण बीजेपी चुनाव हार गई थी.
Trending Photos
Mohan Bhagwat Bihar Tour: बिहार विधानसभा चुनाव में अब मुश्किल से 6 महीने बचे हैं. चुनाव से पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत बिहार आ रहे हैं. मोहन भागवत के बिहार दौरे को लेकर सियासत गरम है. सियासी जानकारों का कहना है कि महाराष्ट्र और दिल्ली में बीजेपी को सत्ता दिलाने के बाद आरएसएस प्रमुख अब बिहार में बीजेपी के लिए बैटल ग्राउंड तैयार करने आ रहे हैं. विपक्ष भी इससे सकते में है. हालांकि, ये जरूरी नहीं कि मोहन भागवत के बिहार दौरे से बीजेपी को फायदा ही होगा, क्योंकि संघ प्रमुख अक्सर कुछ न कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जिन पर न केवल विवाद हो जाता है बल्कि बीजेपी की भी फजीहत होती है.
याद कीजिए 2015 में कैसे उनके एक बयान ने पूरा विधानसभा चुनाव ही पलट दिया था और बीजेपी को विपक्ष में बैठना पड़ गया था. उस वक्त देश में मोदी लहर प्रचंड पर थी. दिल्ली को छोड़ दें तो देश के अन्य राज्यों में बिहार ने फतह हासिल कर ली थी. वहीं बिहार में नीतीश कुमार ने पहली बार लालू यादव के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के पक्ष में पूरा माहौल बना हुआ था. सियासी जानकारों का कहना था कि बीजेपी सत्ता हासिल कर सकती थी. लेकिन चुनाव से ठीक पहले मोहन भागवत ने आरक्षण पर एक बयान दे दिया और पूरा चुनाव बीजेपी के खिलाफ चला गया. आरएसएस प्रमुख ने उस वक्त कहा था कि देश में मौजूदा आरक्षण व्यवस्था की समीक्षा की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- बिहार फतह के लिए BJP तैयार, प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दिलीप जायसवाल की होगी ताजपोशी आज
इस बयान के बाद बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने हार के लिए मोहन भागवत को जिम्मेदार बताया था. बीजेपी नेताओं का कहना था कि आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख के बयान को लालू और नीतीश ने मुद्दा बना दिया. लालू यादव अपनी हर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख पर सीधा निशाना साधते हुए कहते थे कि अगर किसी में हिम्मत है तो वह आरक्षण खत्म करके दिखाए. लालू के इन बयानों से आरजेडी और जेडीयू गठबंधन को जबरदस्त फायदा मिला था. वहीं, बीजेपी का बिहार में बना बनाया सियासी माहौल बिगड़ गया और करारी हार का समाना करना पड़ा था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!