Mohan Bhagwat Bihar: सुपौल पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, भगवामय हुआ वीरपुर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2671254

Mohan Bhagwat Bihar: सुपौल पहुंचे RSS चीफ मोहन भागवत, भगवामय हुआ वीरपुर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

Mohan Bhagwat Bihar Tour: संघ प्रमुख मोहन भागवत पहली बार इंडो-नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिले के वीरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सरस्वती विद्या मंदिर का उद्घाटन और लोकार्पण किया.

मोहन भागवत
मोहन भागवत

Mohan Bhagwat Supaul: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत इस वक्त बिहार दौरे पर हैं. संघ प्रमुख कल यानी बुधवार (5 मार्च) को ही अपने पांच दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं. बुधवार को भागवत एक विशेष विमान से पटना पहुंचे और मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो गए. मुजफ्फरपुर में रात गुजारने के बाद संघ प्रमुख आज (गुरुवार, 6 मार्च) को इंडो-नेपाल सीमा से सटे सुपौल जिले के वीरपुर पहुंच चुके हैं. यहां उनके द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर का उद्घाटन और लोकार्पण किया जाना है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया. जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

मोहन भागवत के वीरपुर आगमन को लेकर संघ के मीडिया प्रभारी नवीन सिंह परमार ने कहा कि सर संघचालक का वीरपुर में आना हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है. यह लंबे समय से योजना में था कि विद्यालय का उद्घाटन उनके हाथों हो. उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन भागवत का यह दौरा न केवल वीरपुर, बल्कि पूरे बिहार के लिए खास मायने रखता है. इससे सीमावर्ती इलाकों में शिक्षा और संस्कृति को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ आगामी विधानसभा में राजनीतिक हस्तक्षेप और संघ की रणनीति पर भी नजर रहेगी.

ये भी पढ़ें- अपनी ही पार्टी के MLC पर भड़के JDU विधायक डॉ. संजीव, बोले- इसे पाकिस्तान भेजो...

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सर संघचालक का बिहार दौरे पर आना, बड़ी सियासी घटना है. सुपौल में सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करने के बाद डॉ. भागवत शाम को फिर से मुजफ्फरपुर लौट जाएंगे. वे 9 मार्च तक मुजफ्फरपुर में रहेंगे, जहां उनकी संघ से जुड़े स्वयंसेवकों और अन्य संगठनों के लोगों से मुलाकात होने की संभावना है. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं. सियासी गलियारों में चर्चा है कि संघ प्रमुख की बीजेपी नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;