Mukesh Sahani News: मुकेश सहनी की सियासत किस करवट बैठेगी, इस पर सस्पेंस गहराता जा रहा है. सीट बंटवारे पर तेजस्वी और सहनी के बीच विवाद गहराता जा रहा है. 2020 में भी सीटों को लेकर ही सहनी महागठबंधन से नाराज होकर एनडीए के साथ चले गए थे.
Trending Photos
Mukesh Sahani Will Join NDA: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी हलचल उतनी ही बढ़ती जा रही है. महागठबंधन की ओर से अब बड़ी खबर आ रही है. महागठबंधन में शामिल वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी के बारे में कहा जा रहा है कि वह फिर से एनडीए में वापसी कर सकते हैं. इसके दो बड़े कारण नजर आ रहे हैं, पहला- मुकेश सहनी ने पहले 60 सीटों की डिमांड रखी और दूसरा- अब महागठबंधन की बैठक से दूरी बना ली है. इन दोनों घटनाओं को लेकर कहा जा रहा है कि सहनी अब महागठबंधन से नाराज हो गए हैं. बता दें कि बुधवार (30 जुलाई) को तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की 6वीं बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में कांग्रेस से लेकर लेफ्ट तक के नेता पहुंचे.
कांग्रेस की ओर से इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने हिस्सा लिया था. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय किए जाने से लेकर सीटों के बंटवारे तक पर चर्चा होनी थी. मुकेश सहनी महागठबंधन की इतनी महत्वपर्ण बैठक को छोड़कर दिल्ली चले गए. हालांकि, मीटिंग में वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद शामिल हुए. इसी बीच एनडीए में शामिल हम अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सहनी ने सहनी को फिर से एनडीए में शामिल होने का न्योता दिया है. संतोष मांझी के ऑफर ने प्रदेश के सियासी पारे को बढ़ा दिया है.
ये भी पढ़ें- चुनावी साल में CM नीतीश का एक और बड़ा फैसला, आशा-ममता कार्यकर्ताओं को खुश कर दिया!
महागठबंधन में सहनी एक के बाद एक मांग करते जा रहे हैं. पहले उन्होंने 60 सीटों की मांग रखी और अब डिप्टी सीएम का पद भी मांग रहे हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर वो डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे तो तेजस्वी भी सीएम नहीं बन पाएंगे. बता दें कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी ने सीट बंटवारे के मामले में नाराज होकर आखिरी वक्त में महागठबंधन को छोड़ दिया था. वे तेजस्वी यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर गए एनडीए का दामन थाम लिया. इस चुनाव में बीजेपी उन्हें अपने कोटे से 11 सीटें दी थी, जिसमें वीआईपी के 4 विधायक जीते थे और सहनी खुद मंत्री बने थे. लेकिन यूपी चुनाव लड़ना उन्हें महंगा पड़ा. इसके बाद उन्हें एनडीए से बाहर कर दिया गया था और उनके तीन विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!