बिहार की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. पूर्व उद्योग मंत्री और जेडीयू नेता जय कुमार सिंह ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने जेडीयू में एंट्री कर ली है. उन्होंने निशांत को काबिल और सीएम मटेरियल बताते हुए कहा कि पार्टी में उनका स्वागत किया गया है. हालांकि, अभी आधिकारिक ऐलान बाकी है.
Trending Photos
बिहार की राजनीति में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. पूर्व उद्योग मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार सिंह ने दावा किया है कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने जेडीयू में अपनी राजनीतिक एंट्री कर ली है. जय कुमार सिंह ने शनिवार (15 मार्च) को एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा कि निशांत ने उन्हें बधाई दी और जेडीयू का हिस्सा बनने पर सहमति जताई. उन्होंने यह भी कहा कि निशांत का आगमन पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा.
औपचारिक ऐलान बाकी
जय कुमार सिंह ने यह भी कहा कि औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी, लेकिन निशांत का जेडीयू में आना तय है. उन्होंने निशांत को "काबिल और सीएम मटेरियल" बताते हुए कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं की मांग थी कि वे राजनीति में आएं. होली के अवसर पर सीएम आवास में हुई इस मुलाकात के बाद निशांत के राजनीतिक सफर को लेकर चर्चा और तेज हो गई है.
जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग – निशांत लड़ें चुनाव
नीतीश कुमार और निशांत कुमार से मुलाकात के बाद जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं ने निशांत को राजनीति में आने के लिए समर्थन दिया. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि निशांत काबिल और योग्य हैं, लेकिन राजनीति में आने का फैसला उन्हीं पर निर्भर करता है.
पटना में लगे पोस्टर
पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें निशांत को राजनीति में आने का अनुरोध किया गया है. इससे पहले भी निशांत कुमार को लेकर कई बार अटकलें लगाई जा चुकी हैं, लेकिन इस बार संकेत ज्यादा स्पष्ट नजर आ रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या होली के बाद निशांत कुमार औपचारिक रूप से राजनीति में प्रवेश करते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- CM Nitish के बेटे निशांत ने नेताओं संग खेली होली, राजनीति एंट्री को लेकर JDU...
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!