'मुसलमान BJP के डर से नहीं, सोच-समझकर करें वोट': Prashant Kishor, पप्पू यादव को भी घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2698994

'मुसलमान BJP के डर से नहीं, सोच-समझकर करें वोट': Prashant Kishor, पप्पू यादव को भी घेरा

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने पूर्णिया में जनसभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार की राजनीति को लेकर कई बड़े बयान दिए. उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि RJD को सिर्फ बीजेपी के डर से समर्थन देना अब जरूरी नहीं, क्योंकि जन सुराज एक बेहतर विकल्प के तौर पर सामने है.

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर का पूर्णिया में जनसभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर का पूर्णिया में जनसभा और प्रेस कॉन्फ्रेंस

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) शुक्रवार को जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत पूर्णिया और अररिया के दौरे पर पहुंचे. पूर्णिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने मुस्लिम समाज से सीधी अपील की. PK ने कहा कि बिहार में मुसलमान अब तक बीजेपी के डर से राजद को वोट करते रहे हैं, क्योंकि उनके पास कोई मजबूत विकल्प नहीं था. लेकिन इस बार जन सुराज उनके सामने एक बेहतर और ठोस विकल्प के रूप में मौजूद है. PK ने कहा कि राजद सिर्फ 38 प्रतिशत वोटरों की बात करता है जबकि जन सुराज पूरे बिहार, यानी 100 प्रतिशत जनता के हितों की बात कर रहा है. इस 100 प्रतिशत में वे 38 प्रतिशत लोग भी शामिल हैं, जो राजद के समर्थक माने जाते हैं. PK ने दावा किया कि बिहार की लगभग 60 प्रतिशत जनता बदलाव चाहती है और जन सुराज उनके लिए सबसे उपयुक्त विकल्प बनकर उभरा है.

'बरसाती मेंढक हैं पप्पू यादव'
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने उन्हें ‘बरसाती मेंढक’ कहा. PK ने कहा कि पप्पू यादव का काम चुनाव के समय टर्राना है और वह कोई बड़ा फैक्टर नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पूर्व सांसद उदय सिंह सक्रिय राजनीति में होते तो पप्पू यादव कभी भी चुनाव नहीं जीत पाते. PK ने साफ कहा कि ऐसे नेता सिर्फ समय-समय पर सामने आते हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं.

अमित शाह पर साधा निशाना
PK ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगामी बिहार दौरे पर भी तीखा कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार याद आ जाता है. PK ने आरोप लगाया कि अब से लेकर नवंबर तक हर केंद्रीय योजना का शिलान्यास बिहार से ही होगा और किसान सम्मान निधि का पैसा भी यहीं से बांटा जाएगा. PK ने सवाल किया कि अगर बिहार के बच्चों की वाकई चिंता है तो अमित शाह यह क्यों नहीं घोषणा करते कि गुजरात में काम कर रहे बिहार के मजदूरों को गुजरात के मजदूरों के बराबर मजदूरी मिलेगी.

गुजरात बनाम बिहार का मुद्दा
PK ने कहा कि गुजरात को बुलेट ट्रेन दी जाती है और बिहार के लोग अब भी पैसेंजर ट्रेन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता को समझना होगा कि "वोट हमारा और विकास गुजरात का" का फार्मूला अब नहीं चलेगा. PK ने अमित शाह से यह भी पूछा कि आखिर कितने गुजराती व्यापारियों ने बिहार में फैक्ट्रियां लगाई हैं और NDA सरकार ने बीते 11 वर्षों में बिहार में कितनी फैक्ट्रियां लगवाई हैं. PK ने बिहार के युवाओं से अपील की कि वे इस बार विकास के लिए वोट करें, न कि सिर्फ भावनाओं में बहकर.

ये भी पढ़ें- यात्रा जारी है पर कन्हैया कुमार गायब हैं, लालू प्रसाद यादव ने कर दिया गेम?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;