पहलगाम हमले पर शाहनवाज हुसैन का तीखा बयान, कहा- पाकिस्तान को देंगे मुंहतोड़ जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2729922

पहलगाम हमले पर शाहनवाज हुसैन का तीखा बयान, कहा- पाकिस्तान को देंगे मुंहतोड़ जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में एक सभा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के दौरान पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान की हरकतों का अब कड़ा जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की पानी तक की पहुंच रोक दी है और अब वह प्यासा रहेगा. साथ ही, उन्होंने बताया कि सीमा सील कर दी गई है और पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है.

शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि वाड्रा ने कश्मीर हमले को भारतीय मुसलमानों से जोड़कर पाकिस्तानियों की भावना को दोहराया है. यह एक गंभीर साजिश का हिस्सा है. शाहनवाज ने कहा कि भारत के 140 करोड़ नागरिक इस हमले के खिलाफ एकजुट हैं और धर्म के नाम पर बंटने वाले नहीं हैं.

मध्य प्रदेश के भाजपा सांसद भरत सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद का डटकर मुकाबला कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों को सजा जरूर मिलेगी और देश एकजुट होकर प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- चार बार के कांग्रेसी विधायक ने थामा AIMIM का दामन, ओवैसी की मौजूदगी में हुए शामिल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;