Tej Pratap-Anushka Yadav may form new political Party: कयास लगाए जा रहे हैं कि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने पिता और पार्टी से अलग होकर नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं. अनुष्का यादव के साथ उनके संबंध सार्वजनिक करने के बाद उन्हें आरजेडी और परिवार से बाहर कर दिया गया था. अब वह पटना में लगातार समर्थकों से मुलाकात कर नई राजनीतिक रणनीति बना रहे हैं.
Trending Photos
Tej Pratap Yadav News: अनुष्का यादव के साथ अपने संबंधों को दुनिया के सामने जाहिर करने वाले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. नई पार्टी के गठन में अनुष्का यादव भी उनके साथ होंगी. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है, उसके हिसाब से इस बात को बल मिल रहा है. अगर तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाकर चुनाव मैदान में उतरते हैं तो चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. खासतौर से तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की सीटों पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. संभव है कि दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ कोई उम्मीदवार मैदान में न उतारें.
बताया जा रहा है कि तेजप्रताप यादव एक या दो दिनों में नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. बता दें कि अनुष्का यादव के साथ रिश्ते सार्वजनिक करने पर लालू प्रसाद यादव ने परिवार और पार्टी से तेज प्रताप यादव को अप्रत्याशित रूप से निष्कासित कर दिया था. परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव पटना स्थित सरकारी आवास में अपने समर्थकों के साथ लगातार बैठकें करते आ रहे हैं. पिछले दिनों तेज प्रताप यादव ने कहा था कि सावन में तो हर हर महादेव होगा. हो सकता है कि धार्मिक शब्दों के जरिए तेज प्रताप यादव नई पार्टी बनाने का इशारा दे रहे थे.
माना जा रहा है कि वे सावन महीने में ही नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक अगले 1-2 दिनों में इसकी घोषणा हो सकती है. तेज प्रताप यादव इसके पहले वैशाली के महुआ में अपनी गाड़ी से RJD का झंडा हटाकर नया झंडा लगाते भी दिखे थे, जिसमें लालू यादव की तस्वीर नहीं थी. महुआ में तेज प्रताप ने अपने पुराने समर्थकों से मुलाकात की और इस विधानसभा सीट से दोबारा चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए. तेज प्रताप 2015 से 2020 तक महुआ से विधायक रह चुके हैं. अगर उन्होंने नई पार्टी बनाकर मैदान में उतरने का निर्णय लिया, तो बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच अब राजनीतिक दूरी साफ दिख रही है. अगर दोनों भाई अलग-अलग दलों से चुनाव लड़ते हैं, तो बिहार की राजनीति में दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दोनों एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेंगे, बल्कि अपने-अपने इलाके को सुरक्षित रखने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- तौसीफ को लेकर चंदन मिश्रा हत्याकांड में नया खुलासा, गिरफ्तारी के करीब पहुंची पुलिस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!