Purnia Banmankhi Constituency Seat: पूर्णिया जिले की बनमनखी विधानसभा सीट 2025 के चुनाव में एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां भाजपा का लंबे समय से दबदबा रहा है, लेकिन बेरोजगारी, पलायन और बाढ़ की समस्या ने मतदाताओं में असंतोष पैदा किया है. धार्मिक महत्व, कृषि आधारित अर्थव्यवस्था और बंद पड़ी चीनी मिल के कारण यह क्षेत्र विकास की नई राह तलाश रहा है.
Trending Photos
Banmankhi Vidhan Sabha Chunav 2025: पूर्णिया जिले की बनमनखी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बिहार विधानसभा 2025 चुनाव में यह सीट एक बार फिर सियासी चर्चाओं का केंद्र बनने जा रही है. कोसी नदी और उसकी सहायक नदियों से सींचा जाने वाला यह इलाका धान, मक्का, गेहूं और केले की खेती के लिए मशहूर है. लगभग 80% आबादी की आजीविका खेती से जुड़ी है, लेकिन हर साल आने वाली बाढ़ और लगातार हो रहे पलायन ने विकास की रफ्तार को रोक रखा है.
बनमनखी न सिर्फ खेती का केंद्र है, बल्कि आस्था का भी बड़ा स्थल है. भवानीपुर स्थित भगवान नरसिंह मंदिर यहां की पहचान है. मान्यता है कि यहीं भगवान विष्णु ने हिरण्यकश्यप का वध किया था. हर साल होली के समय यहां लाखों श्रद्धालु जुटते हैं. विशेष परंपरा के तहत भक्त जलते अग्निकुंड की राख पर नंगे पांव चलते हैं, जो इस क्षेत्र की आध्यात्मिक संस्कृति को अनूठा बनाता है.
1967 में स्थापित बनमनखी चीनी मिल कभी हजारों लोगों को रोजगार देती थी, लेकिन करीब 30 साल से यह मिल बंद पड़ी है. इसके चलते स्थानीय युवाओं को रोजगार की तलाश में बाहर जाना पड़ता है. जमीन बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के पास है, लेकिन अब तक उद्योग पुनर्जीवन की कोई ठोस पहल नहीं हुई.
1962 से 1985 तक कांग्रेस ने इस सीट पर दबदबा बनाए रखा. 1990 के बाद भाजपा मजबूत हुई और 2020 तक आठ में से सात चुनाव जीते. 2005 से भाजपा नेता कृष्ण कुमार ऋषि यहां लगातार पांच बार विजयी रहे हैं. पिछली बार उन्होंने आरजेडी के उपेंद्र शर्मा को हराया था. 2025 में मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है क्योंकि जनता में बेरोजगारी और पलायन को लेकर नाराजगी भी है.
2024 के आंकड़ों के अनुसार, इस क्षेत्र की जनसंख्या करीब 5.32 लाख है, जिनमें 3.18 लाख पंजीकृत मतदाता हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,64,279, महिला मतदाताओं की संख्या 1,54,379 और तीसरे जेंडर के 7 मतदाता शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को बुरी तरह था हाराया, ऐसा है समीकरण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!