Ramghar Latest News: रामगढ़ में एक आदिवासी महिला के यौन शोषण मामले में बेदिया विकास परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कहा कि न्याय नहीं मिला तो आशा लकड़ा से मिलेंगे.
Trending Photos
Ramghar News: झारखंड के रामगढ़ में एक आदिवासी महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है. महिला ने आफताब अंसारी नाम के शख्स पर होटल बुलाकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. साथ ही धर्म परिर्वतन करने का दबाव बना रहा था. अब इस घटना को लेकर भुरकुंडा में बेदिया विकास परिषद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रखंड संयोजक के नेतृत्व में हुई इस बैठक में परिषद ने आरोप लगाया कि पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया है.
परिषद ने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की. परिषद के सदस्यों ने कहा कि अगर पीड़िता को जल्द न्याय नहीं मिला, तो वे झारखंड की अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष आशा लकड़ा से मिलकर न्याय की मांग करेंगे. सभी ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील की.
वहीं, पीड़िता युवती का बयान सोशल मिडिया मे खूब वायरल हो रहा है. पीड़िता कह रही है कि आफताब अंसारी को फेसबुक के माध्यम से जानती हैं, फेसबुक के माध्यम से बात करते थे तो उन्होंने बताया कि हम कपड़ा दुकान में काम करते हैं जान पहचान हुआ तो हमने कहा कि हमें भी कपड़ा दुकान में काम करना है, उसके बाद होटल में आफताब अंसारी ने बुलाया, होटल ले जाया गया फिर मेरे साथ जबरदस्ती किया गया, मेरा गंदी-गंदी फोटो खींचा गया और वीडियो बनाया गया, और वायरल करने का धमकी दिया गया.
यह भी पढ़ें: 'क्या RJD भाई वीरेंद्र पर भी करेगी कार्रवाई?', तेज प्रताप ने लालू से पूछा सीधा सवाल
पीड़ित आदिवासी महिला कह रही है कि यौन शोषण करने के बाद धमकी देकर के 15 से 20000 रुपए हमसे लिया गया, हमें धर्म परिवर्तन करने के लिए कहा गया, फिर उसे पड़कर हमारे अंकल लोगों ने थाने को सुपुर्द किया. हमारे परिवार के लोगों को थाने में रखा गया, हमारे आवेदन को रामगढ़ थाना ने नहीं लिया गया. बोला गया बासल थाना का मामला है. वहां पर आवेदन दे दो, बिना महिला पुलिस के रात के एक बजे तक मुझे थाने में बैठ के रखा गया.
रिपोर्ट: झूलन अग्रवाल
यह भी पढ़ें:सिमरी बख्तियारपुर में RJD ने यूसुफ सलाह उद्दीन ने मुकेश सहनी को दी थी शिकस्त, जानें
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!