Mahagathbandhan Meeting: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की 6वीं बैठक आज, क्या तेजस्वी को घोषित किया जाएगा CM फेस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2860700

Mahagathbandhan Meeting: बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की 6वीं बैठक आज, क्या तेजस्वी को घोषित किया जाएगा CM फेस

Mahagathbandhan Meeting: माना जा रहा है कि इस बैठक में महागठबंधन की ओर से सीएम के चेहरे पर भी फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा सीट शेयरिंग पर भी कोई फॉर्मूला निकाला जा सकता है.

महागठबंधन की बैठक (फाइल फोटो)
महागठबंधन की बैठक (फाइल फोटो)

Mahagathbandhan Meeting: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में महागठबंधन के नेता आज (बुधवार, 30 जुलाई) एक बार फिर से एक साथ बैठने वाले हैं. यह बैठक पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पर दोपहर 01 बजे से होने वाली है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सीट शेयरिंग कुछ फैसला हो सकता है. बैठक में बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, आगामी चुनावों की तैयारियों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. 

आज होने वाली बैठक का उद्देश्य आगामी राजनीतिक रणनीतियों और गठबंधन की एकजुटता को मजबूत करना बताया जा रहा है. यह बैठक इसलिए भी काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस बैठक में महागठबंधन की ओर से सीएम के चेहरे पर भी फैसला लिया जा सकता है. राजद की ओर से तेजस्वी यादव ही सीएम पद के उम्मीदवार हैं. वामदलों को भी तेजस्वी के चेहरे पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कांग्रेस की ओर से हरी झंडी नहीं मिल रही है. कांग्रेस की ओर से साफ कहा है कि चुनाव के बाद सीएम पद पर फैसला लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कभी कांग्रेस का गढ़ थी सुरसंड सीट, अब RJD-JDU में होती है उठापटक, BJP सीन से ही बाहर

महागठबंधन की बैठक से पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने एक बार फिर से डिप्टी सीएम पद और 60 सीटों पर दावा ठोककर तेजस्वी की टेंशन बढ़ाने का काम किया है. सहनी ने कहा कि पार्टी पहले से ही 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि वीआईपी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद वीआईपी का उपमुख्यमंत्री होगा. यह कोई नई घोषणा नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन में समन्वय समिति बन चुकी है और सभी दल मिलकर चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सीट को लेकर फॉर्मूला तय कर लिया जाएगा, कौन पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;