Bihar Weather Today: बिहार के 38 जिलों में आज होगी भारी बारिश! 8 में ऑरेंज और 30 में येलो अलर्ट जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2860741

Bihar Weather Today: बिहार के 38 जिलों में आज होगी भारी बारिश! 8 में ऑरेंज और 30 में येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather News: मौसम विभाग ने आज बिहार के 38 जिलो में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar Aaj Ka Mausam: बिहार मानसून बहुत तेजी से अपना असर दिखा रहा है. राज्य की राजधानी पटना समेत कई जिलों में खूब बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इनमें से 8 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, 30 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों को जानिए
मौसम विभाग की तरफ से बिहार के 8 जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इनके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, सिवान, सारण, बक्सर, रोहतास और कैमूर शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों के निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

इन जिलो में जारी किया गया है येलो अलर्ट
वेदर डिपार्टमेंट के अनुसार, राज्य के अन्य 30 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जहां मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, दरभंगा, मधेपुरा, बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, जमुई समेत कई अन्य जिले शामिल हैं.

पटना में दो दिन लगातार हुई बारिश
बिहार की राजधानी पटना में 30 जुलाई, 2025 दिन बुधवार सुबह से अभी तक बारिश नहीं हुई है. हालांकि, मौसम विभाग ने पटना के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे दिन के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है. ध्यान रहें कि पटना में पिछले दो दिन लगातार बारिश हुई, जिसकी वजह से पटना के कुछ इलाकों में जलजमाव हो गया था.

यह भी पढ़ें: राजद के 'राम' ने जदयू के 'भगवान' को दी थी शिकस्त, जगदीशपुर जानिए का सियासी समर

दरअसल, पटना में दो दिनों तक हुई बारिश के बाद कई इलाकों में पानी घुस गया था. कई इलाकों से नगर निगम ने पानी निकाल दिया है, लेकिन कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. आर ब्लॉक गोलंबर के पास रोड पर पानी लगा हुआ है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि नाले जाम होने के कारण ऐसी स्थिति हुई है. ऐसा ही हाल पटना जंक्शन से कुछ कदमों की दूरी पर स्थिति पार्क के पास है. रोड पर जल जमाव से लोग परेशान हैं.

रिपोर्ट: निषेद

यह भी पढ़ें:जीते हुए विधायक को हो गई थी सजा, फिर हुआ उपचुनाव, कुछ ऐसा है अगिआंव का सियासी इतिहास

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;