Bihar Chunav 2025: चुनावी साल में CM नीतीश का एक और बड़ा फैसला, आशा-ममता कार्यकर्ताओं को खुश कर दिया!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2860738

Bihar Chunav 2025: चुनावी साल में CM नीतीश का एक और बड़ा फैसला, आशा-ममता कार्यकर्ताओं को खुश कर दिया!

Nitish Kumar Big Announcement: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा और ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि में वृद्धि की घोषणा की है. आशा को अब एक हजार रुपये की जगह 3 हजार रुपये मिलेंगे. इसी तरह से ममता कार्यकर्ताओं को प्रसव कराने पर प्रति प्रसव 600 रुपये मिला करेंगे.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार

CM Nitish Kumar Announced To Increase Asha Workers Salary: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनावी साल में सीएम नीतीश कुमार एक के बाद एक बड़ी घोषणाएं करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने अब आशा और ममता कार्यकर्ताओं की के मानदेय राशि में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है. यह फैसला राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. सीएम ने लिखा कि नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से हमलोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसे ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के अहम योगदान को सम्मान देते हुए उनकी मानदेय राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है. सीएम नीतीश ने आगे लिखा कि आशा कार्यकर्ताओं को अब 1 हजार रुपए की जगह 3 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी, इससे उनका मनोबल और बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी. 

 

ये भी पढ़ें- पटना में महागठबंधन की 6वीं बैठक आज, क्या तेजस्वी यादव को घोषित किया जाएगा CM फेस?

इससे पहले मुख्यमंत्री ने सामाजिक पेंशनों की राशि में बढ़ोतरी की थी. सीएम ने वद्ध, दिव्यांग और विधवा पेंशन की राशि तीन गुना बढ़ाने का फैसला लिया था. हाल ही में बिहार के पत्रकारों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी का ऐलान किया. अभी तक पत्रकारों को 6000 रुपए पेंशन राशि मिल रही थी, लेकिन अब उन्हें ₹15000 पेंशन के रूप में मिलेंगे. इसके साथ ही जनता को 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;