Meteorological Department: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा कि 23 मई के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Jharkhand Weather: झारखंड में इस साल मॉनसून समय से पहले आने की संभावना है. केरल में मॉनसून आने के झारखंड में इसका प्रवेश होता है. वहीं, मौसम विभाग की माने तो मॉनसून इस साल उम्मीद है कि समय से पहले केरल में आएगा. 27 से आगे पीछे मॉनसून केरला में आने की संभावना है. उसके ठीक 10 से 15 दिन बाद झारखंड में भी मानसून आने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद कहना है कि झारखंड में पाकुड़ के रास्ते मॉनसून का प्रवेश होता है. हो सकता है कि केरल में अगले चार-पांच दिनों में मानसून की स्थिति बन जाए झारखंड के लिए भी यह सकारात्मक है.
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि राज्य के डालटनगंज में अधिकतम टेंपरेचर सामान्य से 8.3 डिग्री कम हो गया है. झारखंड की राजधानी रांची में सामान्य से 6 डिग्री तापमान कम हो गया है. वहीं, जमशेदपुर का तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री कम हो गया. चाईबासा का सामान्य से 4 डिग्री सेंटीग्रेड कम हो गया है. साथ ही बोकारो का सामान्य से 4.3 डिग्री कम हो गया है.
यह भी पढ़ें:सावधान! झारखंड में आ रहा वैरिएंट जेएन-1, कोविड-19 को लेकर अलर्ट, जानें गाइडलाइन
वहीं, झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ ठनका गिरने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, इन इलाकों में हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर हो सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
रिपोर्ट:तनय खंडेलवाल
यह भी पढ़ें:'तेरे इश्क में दर्द बड़ा, मुझे दर्द अच्छा लगे', कोमल सिंह की आंखों में दिखा नशा!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!