Waqf Act 2025 के विरोध में रांची के बालसोकरा में हुआ बड़ा सम्मेलन, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सरकार पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2732071

Waqf Act 2025 के विरोध में रांची के बालसोकरा में हुआ बड़ा सम्मेलन, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने सरकार पर साधा निशाना

रांची जिले के बालसोकरा गांव में वक्फ एक्ट 2025 के विरोध में "वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ" सम्मेलन आयोजित किया गया. सैकड़ों ग्रामीणों ने वक्फ संशोधन कानून को धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए सरकार से इसे वापस लेने की मांग की.

पूर्व मंत्री बंधु तिर्की
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की

रांची जिले के चान्हो प्रखंड के बालसोकरा गांव में शनिवार को वक्फ एक्ट 2025 के विरोध में "वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ" कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में चान्हो थाना क्षेत्र के सैकड़ों गांवों से बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं. सभी ने एक सुर में वक्फ संशोधन कानून को धार्मिक अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की.

सम्मेलन में शामिल लोगों ने साफ कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो पूरे झारखंड में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने वक्फ संशोधन कानून को समाज की धार्मिक स्वतंत्रता पर आघात बताया और इसे तुरंत रद्द करने की मांग उठाई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड में वक्फ संशोधित कानून किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने भाजपा पर मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया और कहा कि यह कानून एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है.

सम्मेलन में लोकेश आनंद ने भी भाजपा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हिंसा हो रही है और जानें जा रही हैं. झारखंड के लोग भी इस कानून से नाराज हैं. उन्होंने भाजपा पर मुस्लिम समाज के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया.

बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल के अमीर ए शरीयत मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी ने कहा कि कोई भी कानून तभी टिकता है जब समाज उसे स्वीकार करे. अगर समाज के लोग किसी कानून से नाराज हैं, तो उस कानून का कोई औचित्य नहीं रह जाता.

मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने अपने संबोधन में कहा कि वक्फ बिल में संशोधन कर भाजपा सरकार ने यह साबित कर दिया है कि वह संविधान में बदलाव करना चाहती है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहेगा.

ये भी पढ़ें- संजीव मुखिया की गिरफ्तारी के बाद छात्र नेता दिलीप ने उठाए गंभीर सवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;