नासरीगंज में पागल कुत्ते का आतंक, 50 से अधिक लोग घायल, वैक्सीन की किल्लत से मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2858587

नासरीगंज में पागल कुत्ते का आतंक, 50 से अधिक लोग घायल, वैक्सीन की किल्लत से मचा हड़कंप

रोहतास जिले के नासरीगंज में एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया. अब तक 50 से अधिक लोग और कई मवेशी घायल हो चुके हैं. कुत्ते ने कई लोगों के चेहरे और अंगों को भी नोच डाला. अंततः वार्ड नंबर-14 में कुछ लड़कों ने उसे घेरकर मार गिराया.

नासरीगंज में पागल कुत्ते का कहर (प्रतीकात्मक फोटो)
नासरीगंज में पागल कुत्ते का कहर (प्रतीकात्मक फोटो)

रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड में एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचाया. यह कुत्ता पिछले दो दिनों से अतमगंज, जमालपुर और हरिहरगंज जैसे इलाकों में घूम-घूमकर लोगों पर हमला कर रहा था. अब तक 50 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. कुत्ते ने न केवल लोगों को काटा, बल्कि कई मवेशियों को भी घायल कर दिया.

कुत्ते के लगातार हमले से लोग बेहद डर गए थे. अंततः वार्ड नंबर-14 में कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए उस पागल कुत्ते को घेर लिया और लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसे मार डाला. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर जो भी चलता फिरता नजर आता, कुत्ता उस पर झपट पड़ता था.

कुत्ते ने कई लोगों के हाथ-पैर, चेहरे और नाक तक को बुरी तरह नोच डाला. कुछ मामलों में घाव इतने गंभीर थे कि फौरन अस्पताल में इलाज कराना पड़ा. रेफरल अस्पताल नासरीगंज में पीड़ितों की लंबी कतार लग गई. घायलों को प्राथमिक उपचार के साथ एंटी रेबीज वैक्सीन दी जा रही है.

सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि नासरीगंज अस्पताल में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से वैक्सीन की कमी हो गई. ऐसी स्थिति में आसपास के अस्पतालों से वैक्सीन मंगाई गई. डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है और अब स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

नासरीगंज समेत पूरे रोहतास जिले में पहले से ही आवारा कुत्तों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा था. लोग पहले भी इसको लेकर परेशान थे, लेकिन अब जब पागल कुत्ता खुलेआम लोगों को काटने लगा, तो दहशत और बढ़ गई. ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों पर रोक लगाने की मांग की है.

जिन लोगों को कुत्ते ने काटा है, उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन दिए जा रहे हैं. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि घायलों को समय पर टीका दिलवाया जाए और किसी भी लक्षण को हल्के में न लिया जाए. अस्पताल प्रशासन ने अभी सभी जरूरी संसाधन जुटा लिए हैं.

घटना के बाद ग्रामीणों ने पशु चिकित्सा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कुत्ते को पकड़ा जाता, तो इतने लोगों को नुकसान नहीं होता. अब प्रशासन से मांग की जा रही है कि सभी मोहल्लों में विशेष निगरानी टीम बनाई जाए.

हमलों से सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे और बुजुर्ग हुए हैं. माता-पिता अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं. कई बुजुर्ग जो सुबह-सुबह टहलने निकलते थे, अब घर में कैद होकर रह गए हैं. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

ये भी पढ़ें- 1 हजार 766 दिनों से निःशुल्क खाना खिला रहे रोहित सिकारिया, कोरोना काल से चल रही सेवा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;