Kanwar Viral Video: भागलपुर के कहलगाँव से पड़ाव संघ की 113वीं कांवड़ यात्रा निकली. 56 फीट का कांवड़ लेकर टोली निकली जो सबसे बड़ी कांवड़ है. 500 किलो की इस कांवड़ को आकर्षक ढंग से सजाकर लेकर निकले हैं. शाम में 3000 कांवड़ियो की टोली कांवड़ लेकर कहलगाँव से बासुकीनाथ धाम पैदल गए. भक्तों की यह टोली डीजे की धुन पर थिरकते हुए बासुकीनाथ धाम के लिए बढ़ी है. रिमझिम फुहाड के बीच हर हर महादेव का जयघोष करते हुए श्रद्दालु पांव पैदल 125 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं. यह सभी श्रद्धालु 21 को बासुकीनाथ बाबा का जलाभिषेक करेंगे. पड़ाव संघ हर वर्ष सावन के महीने में यात्रा निकालती है सोमवार के दिन बाबा बासुकीनाथ को जलाभिषेक करती है. इस ग्रुप को देखने के लिए लोग उमड़ते हैं.