Bhagalpur Flood Video: भागलपुर में गंगा नदी डरा रही है. रंगरा प्रखंड के तीनटंगा ज्ञानी दास टोला में भीषण कटाव हो रहा है. कई घर देखते ही देखते गंगा की तेज धारा में विलीन हो गया. स्थानीय बलराम यादव का पक्का मकान कुछ ही सेकंड में गंगा में कटकर समा गया. इस इलाके में खतरे के निशान से 2 मीटर के ऊपर गंगा का पानी बह रहा है. बता दें कि यहां 2022 में कई घर और जमीन गंगा में विलीन हो गए थे.
रिपोर्ट: अश्वनी कुमार