Ramgarh News: झारखंड के रामगढ़ के नेमरा में झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन आज पिता सीबू सोरेन के श्राद कर्म के पांचवे दिन गांव वालों के साथ विधि-विधान से श्राद के सारे नियम किया. इस दौरान आज वे बगल के जंगल और खेतों की ओर चले गए, वहां खेतों में मौजूद किसानों और रोपाई कर रही महिलाओं से बात चित कर उनकी समस्या सुनी और सरकार के द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दिया और उससे लाभान्वित होने को कहा. देखें वीडियो.