Bihar Chunav 2025: संसद में एसआईआर पर रार को लेकर भाजपा सांसद और बिहार के सह प्रभारी दीपक प्रकाश ने कहा, कांग्रेस जानती है कि तुष्टिकरण की नीति से ही वोट मिलने वाले हैं, इसलिए वह बौखलाई हुई है. कांग्रेस हारी हुई है, थकी हुई है. उसे अब चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है. दीपक प्रकाश ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि झूठ बोलकर राजनीति करने वाले का नाम तेजस्वी यादव है.