Patna Flood Video: गंगा नदी का पानी दानापुर अनुमंडल का दियारा क्षेत्र में खतरे के निशान से ऊपर बह रही. जिसके कारण दियारावासी दहशत में हैं. गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ का पानी तेजी से घरों मे घुसने लगा है, जिससे हालात भयावह होते जा रहे हैं. दियारे में लगे करीब 1000 एकड़ फसल बाढ़ के पानी में डूब चुका है. गांवों के लोग अब पलायन की तैयारी में जुट गए हैं. पूरा दियारा का इलाका जलमग्न हो गया है. सबसे बुरा हाल गंगहारा, हेतनपुर, पुरानी पानापुर, मानस, कासीमचक पतलापुर और अकिलपुर पंचायतों का है. दियारे का सभी पंचायतों का संपर्क शहर मुख्यालय से टूट चुका है. ग्रामीण सड़कों पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है.