जहानाबाद के सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम में राजद सांसद सुरेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने पीएम को 'सात हजार किसानों का हत्यारा' बताया और हाल ही में अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने को मोदी की कूटनीति की नाकामी कहा. उन्होंने तंज कसा कि जो खुद को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का करीबी बताते हैं, वही मित्र अब टैरिफ लगाकर बेइज्जत कर रहा है. सांसद ने पीएम की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि वह बंद गाड़ी और बंद दफ्तर में रहते हैं. मतदाता सूची को लेकर उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग पर जाली मतदाता दिखाने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर यह सूची जाली है, तो पीएम को पद छोड़ देना चाहिए.