पटना में पूर्व सांसद आनंद मोहन शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. उनके साथ पत्नी और शिवहर से सांसद लवली आनंद तथा विधायक चेतन आनंद भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद आनंद मोहन ने बताया कि वे पुनौरा धाम मंदिर निर्माण को लेकर बधाई देने आए थे. उन्होंने कहा कि यह काम बिहार की संस्कृति और आस्था के लिए बेहद अहम है. मुलाकात के बाद जब एम्स से जुड़े मामले पर उनसे सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.