बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय निकाय प्रतिनिधि सम्मेलन में भोजपुरी में संबोधन कर सभी का ध्यान खींचा. उन्होंने बेतिया नगर निगम की 4,000 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों और भावी योजनाओं जैसे काली धाम कोरिडोर व मल्टी स्टोरी मॉल के निर्माण की जानकारी दी.
Trending Photos
Bettiah News: 'हम गरिमा देवी सिकारिया, बिहार के चंपारण में बेतिया नगर निगम के मेयर बानी... आ आज येह राष्ट्रीय मंच से रउरा देशभर के भाई-बहन सभन के परनाम करत बानी!' हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित निकाय प्रतिनिधियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में गुरुवार को बेतिया की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत की. मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने 21वीं सदी में 2047 तक विकसित भारत के वास्तुकार के रूप में महिलाओं की भूमिका और तैयारी के विषय पर विस्तार से अपनी राय रखी.
महापौर ने बताया कि हमारे नगर निगम क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह से जुड़ी करीब 4,000 महिलाएं मिलकर इतिहास रच रही हैं. बीते कुछ ही वर्षों में उन्होंने डोर डू डोर कचरा कलेक्शन, सफाई वाहन चलाने से लेकर अदौरी, पापड़, आलू चिप्स और और कागज व कपड़े का ठोंगा/थैला बनाने से लेकर स्वच्छता सेनानी के रूप में भी नगर निगम प्रशासन द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के अभियान में बड़ी भागीदारी निभाई है. यह सब करते हुए वो आर्थिक आजादी की तरफ अग्रसर हो रही हैं.
गुरुग्राम सेक्टर 11 के मानेसर स्थित अंतरराष्ट्रीय कन्वेशन हॉल में आयोजित सम्मेलन में महापौर ने काली धाम कोरिडोर के अतिरिक्त कचरा से बायो प्रोडक्ट के अलावा मल्टी स्टोरीज शॉपिंग मॉल बनाने की अपनी योजना के बारे में भी बताया. उन्होंने यह भी बताया कि दो दिवसीय यह राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहेगा.
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में राष्ट्रीय पटल पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले महानगर सूरत, पुणे, इंदौर, लखनऊ और विशाखापट्टनम जैसे स्वावलंबी बने नगर निकायों का रोल मॉडल के रूप में परिचय कराया गया.
वहीं आर्थिक आजादी पाने और 2047 तक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में ईमानदार और समर्पित भाव से योजनाबद्ध रूप में कार्य करने की सीख दी गई है. मेयर ने बताया कि इस सब महत्वपूर्ण बातों को मैं नगर निगम, बेतिया बोर्ड की विशेष बैठक में साझा करूंगी.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी, बेतिया
ये भी पढ़ें- कोई कागज ना दिखाएं, बीएलओ को गांव में घुसने न दें, पप्पू यादव ने खोला मोर्चा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!