बिहार के पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है. रील बनाते समय हड़बोड़ा नदी में चार नाबालिग बच्चे डूब गए. तीन के शव मिल चुके हैं और एक की तलाश जारी है. यह हादसा गांव वालों के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं है.
Trending Photos
Bettiah News: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि नरकटियागंज के हड़बोड़ा नदी में चार बच्चे डूब गए हैं. नहाने के दौरान वे मोबाइल से रील बना रहे थे और तभी हादसे का शिकार हो गए. तीन शवों को गोताखोरों ने निकाल लिया है और एक की तलाश की जा रही है. चार बच्चों के डूबने की खबर से गांव में मातम पसर गया है. इन परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. चारों बच्चे नाबालिग हैं और इस उम्र में इस अनहोनी से गांव में एक तरह से वज्रपात सा हुआ है.
सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. एक बच्चे की तलाश की जा रही है. एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दे दी गई है. इस बड़े हादसे से परिजनों में चीख पुकार मची हुई है. मृत बच्चों में एक का नाम दिलशाद आलम, दूसरे का आरिफ तो तीसरे का नाम रिजवान बताया जा रहा है.
नदी से निकाले जाने के बाद बच्चों को आनन फानन अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि नहाने के क्रम में चार बच्चे नदी में डूब गए हैं. तीन बच्चों का शव निकाला जा चुका है और एक की तलाश की जा रही है.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग: पवन खेड़ा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!