पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में एक नाबालिग लड़की की रेप के बाद मौत का मामला सामने आया है. लड़की को बिना पुलिस जानकारी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई. जांच में नर्सिंग होम को अवैध पाया गया है और स्वास्थ्य विभाग ने उसे सील कर दिया है.
Trending Photos
पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में बिना पुलिस को सूचना दिए रेप पीड़िता को भर्ती किए जाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है. कुछ दिन पहले दुष्कर्मी एक रेप पीड़िता को लेकर खुद अस्पताल पहुंच गए थे, जहां उसकी मौत हो गई थी. पूरे मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस होश में आई थी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जांच में निजी क्लीनिक को अवैध पाया गया है. पुलिस अब नर्सिंग होम संचालक की तलाश कर रही है.
पीड़िता मैनाटांड थानाक्षेत्र की रहने वाली थी. परिजन जब तक अस्पताल पहुंचते, नाबालिग की मौत हो चुकी थी. मामला पूरी तरह से संदिग्ध था, क्योंकि नाबालिग के जिस्म पर जख्म के कोई निशान नहीं थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था.
घरवालों ने बताया कि लड़की 19 जून को कोचिंग पढ़ने गई थी और वापस नहीं लौटी थी. परिजनों ने नाबालिग के शव के साथ प्रदर्शन भी किया था. एसपी डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर बेतिया पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.
आरोपियों से पूछताछ के बाद बेतिया पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की घर से कोचिंग करने के बहाने निकली थी लेकिन मैनाटांड से अपने दो दोस्तों के साथ नरकटियागंज पहुंच गई थी. वहां पर इनलोगों ने होटल में कमरा बुक किया था, जहां लड़की से शारारिक संबंध बनाए गए लेकिन उसकी तबियत बिगड़ गई. उसके बाद उसके दोस्त उसे लेकर जीएमसीएच पहुंचे. उसको भर्ती कराया, लेकिन स्थिति चिंताजनक देख लडकों ने लडकी के घरवालों को फोन कर फरार हो गए.
बाद में पुलिस ने तीनों आरोपियों भोलू कुमार, रूपेश कुमार और सचिन कुमार को धर दबोचा. ये तीनों बालिग बताए जा रहे हैं. भोलू कुमार और रूपेश कुमार चौतरवा थाने के एक गांव से हैं तो सचिन लौरिया का है. बताते हैं कि लडकी की इन तीनों से दोस्ती थी. इस मामले में होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
ये भी पढ़ें- तेजस्वी जिसे 6 साल से बिहार से 'तड़ीपार' करते रहे, वो तो उन्हीं का हिमायती निकला!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!