Mahashivratri 2025: नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम, विदेश भी आते हैं भोलेनाथ के भक्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2660906

Mahashivratri 2025: नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम, विदेश भी आते हैं भोलेनाथ के भक्त

Mahashivratri 2025: बिहार के बगहा में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का धूम देखने को मिल रही है. इस मंदिर में विदेश भी बाबा भोलेनाथ के भक्त आते हैं.

नर्मदेश्वर महादेव मंदिर
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर

बगहा: बिहार के बगहा में सेन वंश के अंतिम उत्तराधिकारी महारानी विंध्यवासिनी को स्वप्न में आए वर्षों पुराना शिवलिंग स्थापित महादेव मंदिर में भी महाशिवरात्रि की धूम मची है. बगहा से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर रामनगर राज स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में उत्तर प्रदेश और बिहार समेत सीमावर्ती नेपाल से हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने यहां पहुंचते हैं. लिहाजा पूजा समिति और मंदिर की व्यवस्था कमेटी के साथ साथ पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. बुधवार को अहले सुबह मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. खास बात यह है कि नेपाल से भी इस राज दरबार का बेहद लगाव है. जो सज़ा सज्जा में चार चांद लगा रहा है.

दरअसल रामनगर में स्थित प्राचीन महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर धूमधाम से चल रही सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बिहार के कई जिलों के अलावा नेपाल और यूपी से भी भारी तादाद में श्रद्धालु यहां भोले बाबा के दर्शन करने आते हैं. जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह से 3 बजे यहां भक्तों के लिए मंदिर खुलेगा. जहां 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को लेकर प्रवेश गेट से लेकर निकासी तक हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके लिए ख़ुद नवागत SDPO आईपीएस दिव्यांजली जायसवाल ने पुलिस अधिकारीयों और जवानों समेत महिला पुलिस बल को ख़ास निगरानी के निर्देश दिये हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जहानाबाद में पोस्टिंग से नाराज शिक्षिका, देने लगी बिहार वासियों को गालियां

बताया जा रहा है की ऐतिहासिक शिव मंदिर के समीप CCTV कैमरों के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है. जबकि रामनगर राज़ घराने की रानी औऱ बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग की पूर्व सदस्य प्रेमा रानी अपने स्तर से भक्तों कों कोई दिक्क़त न हो औऱ सामाजिक सौहार्द के बीच महाशिवरात्रि का पावन पर्व धूम धाम से संपन्न किया जा सके इसकी निगरानी में प्रशासन के कदमताल हैं. बता दें कि रामनगर राज दरबार में स्थापित चार गुमब्दों से घिरा नीलकंठ महादेव मंदिर काफ़ी प्रसिद्ध स्थान है. जहां महाशिवरात्रि समेत सावन के पावन महीने में लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

इनपुट- इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;