Bettiah News: 1 हजार 766 दिनों से लोगों को निःशुल्क खाना खिला रहे रोहित सिकारिया, कोरोना काल से चल रही ये सेवा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2858518

Bettiah News: 1 हजार 766 दिनों से लोगों को निःशुल्क खाना खिला रहे रोहित सिकारिया, कोरोना काल से चल रही ये सेवा

Bettiah News: बेतिया से खबर है, जहां एक सामाजिक कार्यकर्ता रोहित सिकारिया 1 हजार 766 दिनों से निःशुल्क भोजनालय चला रहे हैं. कोरोना काल में शुरू हुआ यह भोजनालय, आज भी चल रहा है.

लोगों को निःशुल्क खाना खिलाते रोहित सिकारिया
लोगों को निःशुल्क खाना खिलाते रोहित सिकारिया

Bettiah News: बिहार के बेतिया से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां के समाजसेवी रोहित सिकारिया पिछले 1766 दिनों से निःशुल्क भोजनालय चला रहे हैं. यह भोजनालय कोरोना काल के सबसे कठिन समय में शुरू हुआ था और आज भी संचालित है. बेतिया के लाल बाजार में स्थित इस भोजनालय में रोजाना सैकड़ों लोग मुफ्त में भोजन करते हैं. यहां रिक्शा चालक, ऑटो चालक, ग्रामीण इलाकों से आए लोग और जरूरतमंद सभी को घर जैसा स्वादिष्ट भोजन दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: 'आधार और मतदाता पहचान पत्र को पुनरीक्षण में मान्य करें...', EC को SC का बड़ा निर्देश

रोहित सिकारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जब स्थिति अत्यंत भयावह थी, तब उन्होंने इस भोजनालय की शुरुआत की थी. उन्होंने इस सेवा को जीवन पर्यंत जारी रखने का संकल्प लिया है. उनका कहना है कि यह पुण्य कार्य है, जो उन्हें पूरे मनोयोग से करते रहना है. रोहित कहते हैं, 'यहां हर दिन सैकड़ों लोग खाना खाते हैं और उनकी दुआएं मुझे और अधिक प्रेरित करती हैं'. वहीं भोजनालय में खाना खाने वाले लोग बताते हैं कि वे कई वर्षों से यहां नियमित रूप से आते हैं, क्योंकि यहां का खाना स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होता है. उन्होंने रोहित सिकारिया की इस सेवा की खुले दिल से प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद दिया.

देश में कोरोना महामारी के दौरान कई सामाजिक कार्यकर्ता जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आए थे, लेकिन बेतिया के रोहित सिकारिया की खास बात यह है कि उन्होंने जो निःशुल्क भोजनालय शुरू किया था, वह आज भी चालू है. लगातार 1766 दिन तक बिना रुके जरूरतमंदों को खाना खिलाना किसी के लिए भी आसान काम नहीं है. यही वजह है कि समाज के लोग, खासकर रिक्शा चालक और ऑटो चालक, उन्हें दिल से आशीर्वाद देते हैं.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;