Bettiah: इंडो-नेपाल बॉर्डर से 20 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, खुद को मानसिक विक्षिप्त बताकर छिपा रहा था पहचान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2840057

Bettiah: इंडो-नेपाल बॉर्डर से 20 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, खुद को मानसिक विक्षिप्त बताकर छिपा रहा था पहचान

बेतिया के इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में एसएसबी ने एक शातिर तस्कर को 20 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खुद को मानसिक विक्षिप्त दिखाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन एसएसबी की सतर्कता से वह पकड़ा गया.

बेतिया से बीस लाख के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
बेतिया से बीस लाख के चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेतिया जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर के पास एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 20 लाख रुपये की चरस के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है. यह गिरफ्तारी पिलर संख्या 435 के पास हुई जहां तस्कर चोरी-छिपे बॉर्डर पार करने की फिराक में था. तस्कर की पहचान टहल पासवान, निवासी सहोदरा के रूप में हुई है.

एसएसबी को पहले से ही गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर बड़े पैमाने पर चरस की तस्करी की तैयारी कर रहा है. सूचना के आधार पर एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक कुला रंजन डेका के नेतृत्व में टीम ने जंगल में घेराबंदी की और आरोपी को धर दबोचा. जांच के दौरान उसके पास से दो पैकेट चरस बरामद हुए, जिनका वजन करीब एक किलो था.

पकड़े गए तस्कर ने अपनी पहचान छिपाने और संदेह से बचने के लिए मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का नाटक किया था. वह बेतरतीब कपड़े और असामान्य बर्ताव से खुद को सामान्य व्यक्ति दिखाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन एसएसबी की सतर्कता और सूझबूझ ने उसकी चाल को पकड़ लिया.

गिरफ्तार आरोपी को सहोदरा थाना के हवाले कर दिया गया है. पुलिस अब इस मामले में पूछताछ और नेटवर्क की जांच कर रही है कि वह यह चरस कहां से लाया और कहां पहुंचाने वाला था. शुरुआती जानकारी के अनुसार वह इसे किसी महानगर में सप्लाई करने वाला था.

बेतिया के रक्सौल से लेकर वाल्मीकिनगर तक खुला बॉर्डर ड्रग तस्करों के लिए सेफ जोन माना जाता है. हालांकि, एसएसबी की तैनाती के बाद इन पर लगाम लगी है. समय-समय पर चरस, गांजा जैसे मादक पदार्थों की भारी खेप बरामद की जाती रही है.

ये भी पढ़ें- बीएसएपी जवान की कनपटी में सटाया हथियार, हाथ पैर बांधकर रेल की पटरी पर फेंका

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;