बेतिया के पास पोरबंदर एक्सप्रेस (मुजफ्फरपुर-जयपुर) ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थरबाजी कर दी. इस घटना में बी4 एसी कोच का शीशा टूट गया और खिड़की के पास बैठे यात्री बाल-बाल बच गए.
Trending Photos
बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले से बड़ी खबर सामने आई है. बेतिया से गुजर रही पोरबंदर एक्सप्रेस (मुजफ्फरपुर-जयपुर एक्स.) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक पत्थरबाजी कर दी. यह वारदात बेतिया रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड में हुई, जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई.
इस हमले में ट्रेन के बी4 एसी कोच की खिड़की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पत्थर इतनी जोर से फेंका गया कि शीशा चकनाचूर हो गया. उस वक्त खिड़की के पास बैठे यात्री बाल-बाल बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. हमले के बाद यात्रियों में डर और घबराहट का माहौल था.
घटना के बाद ट्रेन को नरकटियागंज स्टेशन पर रोकना पड़ा. वहां मौजूद रेलवे मैकेनिकों ने फटे हुए शीशे पर अस्थायी टेपिंग की और तब जाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग गया जिससे ट्रेन का संचालन भी प्रभावित हुआ.
घटना के तुरंत बाद ट्रेन में तैनात टीटीई ने इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई है. रेल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है. रेलवे द्वारा स्टेशन और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
इस हमले में भले ही कोई यात्री घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे और पुलिस ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में पशु तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, 6 कंटेनरों से 110 पशु बरामद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!