'पुलिस ने मेरी बाइक और देशी कट्टा छीन लिया', जुआरी ने बेतिया एसपी को भेजा मैसेज, जांच हुई तो गांव वाले रह गए दंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2840306

'पुलिस ने मेरी बाइक और देशी कट्टा छीन लिया', जुआरी ने बेतिया एसपी को भेजा मैसेज, जांच हुई तो गांव वाले रह गए दंग

बेतिया में एक युवक 'बुलेट' ने जुए में हारने के बाद अपनी बाइक गिरवी रख दी. पैसा जुटाने के लिए उसने पूरे गांव में अफवाह फैलाई कि पुलिस ने उसकी बाइक जब्त कर 10 हजार की मांग की है. उसने एसपी को भी झूठा मैसेज भेजा.

बेतिया पुलिस पर लगाया इल्जाम
बेतिया पुलिस पर लगाया इल्जाम

बेतिया जिले में 'बुलेट' नाम के एक युवक ने जुए में हारने के बाद ऐसी कहानी गढ़ी कि पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. युवक ने गांव में अफवाह फैला दी कि उसकी बाइक 112 की पुलिस ने जब्त कर ली है और पुलिसवाले उसे छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं, युवक ने बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन के मोबाइल पर भी एक फर्जी शिकायत मैसेज भिजवा दिया, जिससे पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गया.

12 जुलाई को एसपी को एक मैसेज मिला जिसमें लिखा था कि 112 नंबर पुलिस ने युवक से 5000 रुपये लेकर उसे छोड़ दिया। उसकी बाइक रख ली और देसी पिस्तौल भी छीन ली और उसके बदले 10 हज़ार रुपये और मांगे। पुलिस और एसपी की छवि धूमिल करने वाले इस मामले से नाराज़ एसपी ने तुरंत जाँच के आदेश दिए और एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी को गाँव भेजा।

पुलिस जब दक्षिणी पाटाजीरवा गांव पहुंची तो वहां पहले से ही अफवाह फैली हुई थी कि पुलिस ने युवक की बाइक पकड़ी है और पैसे मांग रही है. युवक के पिता ने भी पुलिस को यही बात बताई. गांव के चौराहों और गलियों में युवक 'बुलेट' की बाइक छुड़ाने के लिए 10 हजार की मांग वाली कहानी चर्चा में थी.

पुलिस ने जब युवक बुलेट को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने जुए में 10 हजार हार दिए थे और पैसे के लिए उसने अपनी बाइक अशोक महतो के पास गिरवी रख दी थी. पैसे न मिलने पर उसने पुलिस पर झूठा आरोप लगाकर पिता और गांववालों को गुमराह किया.

जांच में सामने आया कि युवक बुलेट का पूरा ड्रामा सिर्फ पैसे जुटाने और अपनी हार छुपाने के लिए था. पुलिस ने उसकी बाइक भी बरामद कर ली और अशोक महतो समेत दोनों को जेल भेज दिया. पुलिस ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी शिकायत की सच्चाई पहले जांच लें.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

ये भी पढ़ें- बहुत हुई एकतरफा मोहब्बत, अब महागठबंधन से कोई गठबंधन नहीं: असदुद्दीन ओवैसी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;