PM मोदी के दौरे से पहले बड़ी कामयाबी, BSF ने गुजरात में ढेर किया पाकिस्तानी घुसपैठिया, ATS ने भी धर दबोचा 'इन्फॉर्मर'!
Advertisement
trendingNow12771606

PM मोदी के दौरे से पहले बड़ी कामयाबी, BSF ने गुजरात में ढेर किया पाकिस्तानी घुसपैठिया, ATS ने भी धर दबोचा 'इन्फॉर्मर'!

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 और 27 मई को गुजरात में रहने वाले हैं लेकिन उससे पहले बीएसएफ ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत को नाकाम किया है. बीएसएफ ने पाकिस्तान बॉर्डर पर एक घुसपैठिये को मार गिराया है. 

PM मोदी के दौरे से पहले बड़ी कामयाबी, BSF ने गुजरात में ढेर किया पाकिस्तानी घुसपैठिया, ATS ने भी धर दबोचा 'इन्फॉर्मर'!

Pm Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार गुजारत दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम 26 और 27 मई को गुजरात में रहेंगे लेकिन उससे पहले एक बार पाकिस्तान की साजिश नाकाम हुई है. पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले भारतीय सीमा दल ने गुजरात-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीती रात को घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है. लगातार वॉर्निंग के बाद भी भारतीय सीमा में दाखिल होने वाले पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने मौके पर ही ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिए को कई बार अलर्ट किया लेकिन वो उनकी एक नहीं सुन रहा था.

इकट्ठा का जा रही जानकारी

गुजरात बीएसएफ फ्रंटियर (Gujarat BSF FTR) के जनसंपर्क अधिकारी की आधिकारिक सुचना मुताबिक बीएसएफ के सतर्क जवानों ने 23 मई 2025 की रात गुजरात के बनासकांठा जिले में भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सफलतापूर्वक मार गिराया. बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर भारतीय इलाके में घुस रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा. जवानों ने उसे चेतावनी दी लेकिन वह लगातार आगे बढ़ता रहा. हालात को देखते हुए बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की, जिसमें घुसपैठिया मौके पर ही मारा गया. फिलहाल पाकिस्तानी घुसपैठिए के बारे में ज्यादा जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

ATS ने भी गिरफ्तार किया संदिग्ध

दूसरी तरफ गुजरात एटीएस को भी बड़ी सफलता मिली है. ATS ने कच्छ में एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया है. पकड़े गए संदिग्ध को दयापर में कोर्ट में पेश किया जाएगा. साथ ही यह जांच की जाएगी कि उसका पाकिस्तान से कोई संपर्क था या नहीं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कच्छ के संवेदनशील इलाके की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी गई थीं. उसने अपने नाम से सिम कार्ड खरीदकर पाकिस्तान में व्हाट्सएप एक्टिव करवाया था.

शुरुआती जानकारी में यह भी सामने आया है कि वह अदिति भारद्वाज नाम की एक महिला को खुफिया जानकारी भेजता था. सहदेव गोहिल को जानकारी साझा करने के लिए 40,000 रुपये मिले थे. सहदेव दयापर कच्छ में कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करता था. गुजरात एटीएस के जरिए सहदेव का मोबाइल FSL से जांच करवाने पर सामने आया कि उसने तीन से चार फोटो और वीडियो भेजे थे. मोबाइल से कुछ जानकारियां और फोटो डिलीट भी कर दिए गए थे.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;