J&K विधानसभा में वक्फ बिल पर आज भी कोहराम, आपस में भिड़े विधायक, गार्ड्स ने किया बीच बचाव
Advertisement
trendingNow12709811

J&K विधानसभा में वक्फ बिल पर आज भी कोहराम, आपस में भिड़े विधायक, गार्ड्स ने किया बीच बचाव

Jammu Kashmir Assemly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक बार फिर मंगलवार को जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. यहां तक कि विधायक आपस में भिड़ गए और फिर आखिर में गार्ड्स को मोर्चा संभालना पड़ा. 

J&K विधानसभा में वक्फ बिल पर आज भी कोहराम, आपस में भिड़े विधायक, गार्ड्स ने किया बीच बचाव

Jammu Kashmir Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक बार फिर वक्फ संशोधित बिल के खिलाफ जमकर हंगामा देखने को मिला. मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान वक्फ बिल को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कश्मीर की विपक्षी पार्टियों के बीच जमकर हंगामा हुआ. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक वक्फ बिल पर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग कर रहे थे, वहीं कश्मीर आधारित विपक्षी दल इस बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास करने की मांग पर अड़े हुए थे.

विधायकों के बीच तीखी नोक-झोंक

जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो NC विधायकों ने खड़े होकर अपने स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार करने की मांग की. इसी दौरान पीडीपी विधायक वहीद-उर-रहमान पारा वेल में आकर बिल के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की ज़ोरदार मांग करने लगे. पारा के प्रस्ताव पर जोर देने के दौरान NC के विधायक अब्दुल मजीद लार्मी ने उन्हें आरएसएस का एजेंट कह दिया, जिससे NC और विपक्षी विधायकों के बीच तीखी बहस छिड़ गई.

NC ने किया स्पीकर के खिलाफ ही प्रदर्शन

जैसे ही पारा स्पीकर के पोडियम की तरफ बढ़ने लगे, स्पीकर ने मार्शलों को उन्हें बाहर ले जाने का आदेश दिया. जब उन्हें बाहर निकाला जा रहा था, तब पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे भी बाहर कर दिए गए. इस दौरान NC विधायकों और सज्जाद लोन के बीच तीखी नोकझोंक हुई. लोन ने कहा,'आप नाटक कर रहे हैं. विडंबना है कि NC के विधायक अपनी ही पार्टी के स्पीकर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके.'

'विधानसभा संसद के कानून को पलट नहीं सकती'

लगातार जारी हंगामे के बीच स्पीकर ने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा संसद के जरिए पास कानून को पलट नहीं सकती. उन्होंने कहा,'जो संसद ने किया है उसे आप वापस नहीं ले सकते. सदन में इस पर चर्चा का कोई सवाल ही नहीं उठता.' बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को पहले 30 मिनट और फिर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;