PAK के खिलाफ भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत... शशि थरूर की स्ट्राइक के बाद कोलंबिया ने बदला सुर, खुलकर किया भारत का समर्थन
Advertisement
trendingNow12780486

PAK के खिलाफ भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत... शशि थरूर की स्ट्राइक के बाद कोलंबिया ने बदला सुर, खुलकर किया भारत का समर्थन

Colombia U-Turns: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विभिन्न देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर ने कोलंबिया को सुनाया, तब उसके सुर बदल गए हैं और अब वह भारत के मजबूत समर्थन की पेशकश करते हुए एक बयान जारी करेगा.

PAK के खिलाफ भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत... शशि थरूर की स्ट्राइक के बाद कोलंबिया ने बदला सुर, खुलकर किया भारत का समर्थन

Colombia U-Turns: आतंकवादियों की मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने वाले कोलंबिया के सुर 48 घंटे में ही बदल गए हैं. इसके पीछे की वजह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) की स्ट्राइक है, जिसके बाद कोलंबिया ने अपना बयान आधिकारिक तौर पर वापस ले लिया है. दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकियों पर स्ट्राइक की तो आतंकियों की मौत पर कोलंबिया ने संवेदना व्यक्त की थी. लेकिन, जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विभिन्न देशों में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शशि थरूर ने कोलंबिया को सुनाया, तब उसके सुर बदल गए हैं और अब वह भारत के मजबूत समर्थन की पेशकश करते हुए एक बयान जारी करेगा.

आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूर्ण समर्थन

कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति सीजर ऑगस्टस गैविरिया ट्रूजिलो ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूर्ण समर्थन दिया है. वॉशिंगटन में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने शुक्रवार (भारतीय समयानुसार) सुबह गैविरिया से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने 'आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन दिया है.' संधू ने कहा कि गैविरिया के साथ प्रतिनिधिमंडल की अच्छी बातचीत हुई.

गैविरिया कोलंबिया लिबरल पार्टी के नेता हैं, जो राष्ट्रपति प्रणाली वाले देश कोलंबिया की संसद में सबसे बड़ी पार्टी है. अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान, गैविरिया ने ड्रग माफियाओं और राजनीतिक उग्रवादियों का डटकर मुकाबला किया. इनमें से कुछ ड्रग माफिया विदेशी सीमाओं तक सक्रिय थे, जबकि उग्रवादियों ने उनकी सरकार के खिलाफ आतंकी हमले किए, जिनका असर आम नागरिकों पर भी पड़ा.

भारत का आतंक के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' का संदेश

भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का मिशन भारत के आतंकवाद के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' का संदेश देना है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल न्यूयॉर्क और गुयाना की यात्रा करने के बाद गुरुवार को पनामा से कोलंबिया की राजधानी बोगोटा पहुंचा. यह प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह वाशिंगटन लौटने से पहले ब्राजील जाएगा.

शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने एक्स पर कहा कि टीम ने कोलंबियाई पत्रकारों और प्रमुख मीडिया घरानों के मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की और आतंकवाद से लड़ने के भारत के दृढ़ संकल्प और वैश्विक आतंकवाद के प्रति उसकी शून्य-सहिष्णुता की नीति से अवगत कराया. अगले दो दिनों में प्रतिनिधिमंडल कोलंबियाई सांसदों, मंत्रियों, पॉलिसी थिंक टैंक और मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेगा, ताकि आतंकवाद के प्रति भारत के शून्य-सहिष्णुता दृष्टिकोण को उजागर किया जा सके तथा द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा किया जा सके.

पनामा में अपने मिशन के पिछले चरण पर विचार करते हुए, शशि थरूर ने कहा, 'हमारी यात्रा राजनयिक दल और प्रभावशाली पनामाई हस्तियों के लिए राजदूत (सुमित) सेठ द्वारा आयोजित एक शानदार रिसेप्शन के साथ समाप्त हुई.' शशि थरूर के अलावा, टीम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की शांभवी चौधरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरफराज अहमद और शिव सेना के मिलिंद मुरली देवड़ा के साथ-साथ शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता और भाजपा के तेजस्वी सूर्या और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी के जी.एम. हरीश बालयोगी शामिल हैं.
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
सुमित राय

राजनीतिक खबरें लिखने और पढ़ने के अलावा समय निकालकर घूमने का शौक है. खाना बनाने और खाने में मजा आता है. माखनलाल चतुर्वेदी राष्‍ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्‍म की मास्‍टर डिग्र...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;