'यह तो होना ही था...', थरूर मामले पर BJP का हल्ला बोल, कांग्रेस को बताया गांधी परिवार की कंपनी
Advertisement
trendingNow12659551

'यह तो होना ही था...', थरूर मामले पर BJP का हल्ला बोल, कांग्रेस को बताया गांधी परिवार की कंपनी

Shashi Tharoor: कांग्रेस बनाम शशि थरूर मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस कड़ी में भाजपा भी खुलकर सामने आ गई है. भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह गांधी परिवार के मालिकाना हक वाली कंपनी है. शशि थरूर का हाशिये पर जाना अपरिहार्य है. 

'यह तो होना ही था...', थरूर मामले पर BJP का हल्ला बोल, कांग्रेस को बताया गांधी परिवार की कंपनी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को दावा किया कि कांग्रेस नेता शशि थरूर का अपनी पार्टी में ‘हाशिये पर जाना’ अपरिहार्य था, क्योंकि उन्होंने गांधी परिवार के ज़रिए ‘नामित’ मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था. भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस कुछ और नहीं बल्कि गांधी परिवार की 'स्वामित्व वाली कंपनी' है.

मालवीय ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा,'कांग्रेस में शशि थरूर का हाशिए पर जाना अपरिहार्य था, क्योंकि उन्होंने गांधी परिवार के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का साहस किया था.' मालवीय ने आगे कहा,'कांग्रेस, आखिरकार, गांधी परिवार की स्वामित्व वाली कंपनी के अलावा कुछ भी नहीं है.'

क्यों चर्चा में हैं शशि थरूर?

कांग्रेस दिग्गज नेता शशि थरूर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. संकेत मिल रहे हैं कि थरूर और पार्टी के बीच मतभेद पनप चुके हैं. जब उनसे पूछा गया कि 'क्या कांग्रेस के साथ सब ठीक है?' तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की और यह कहते हुए सवाल को टाल दिया कि 'आज भारत-पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण मैच है'.

पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात को बताया 'उत्साहजनक'

पिछले कुछ घटनाक्रमों पर जोर डालें तो थरूर के हालिया बयान कांग्रेस आला कमान को पसंद नहीं आए हैं. उन्होंने पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक की तारीफ. थरूर ने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात को 'उत्साहजनक' बताया था. साथ ही उन्होंने F-35 फाइटर जेट को भारत के लिए कीमती बताया, जबकि कांग्रेस के अन्य नेता इसे बेकार और महंगा बता रहे थे.

केरल की LDF सरकार की तारीफ की

इसके अलावा थरूर ने केरल में एलडीएफ सरकार की भी तारीफ. उन्होंने केरल की एलडीएफ सरकार के ज़रिए स्टार्टअप और इंडस्ट्री के विकास की सराहना की. जबकि कांग्रेस ने इस पर नाराजगी जताई, लेकिन सीपीआई(एम) ने थरूर का समर्थन किया.

थरूर ने बयान की सफाई में क्या कहा?

पार्टी और थरूर के बयानों के बीच मतभेद को लेकर जब थरूर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ भारत के हित की बात कर रहे थे, पार्टी के नहीं. उन्होंने कहा कि उनके लेख में पिछली कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का जिक्र न करना अनजाने में हुआ था.

क्या पार्टी छोड़ेंगे शशि थरूर?

इन सब चर्चाओं के बीच यह सवाल भी जन्म ले रहे हैं कि क्या थरूर कांग्रेस का साथ छोड़ देंगे? हालांकि जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे लेकिन अगर कांग्रेस उन्हें नकारेगी तो उनके पास और भी विकल्प हैं, जैसे किताबें लिखना और लेक्चर देना. उन्होंने माना कि कांग्रेस की संगठनात्मक क्षमता बीजेपी से कमजोर है.  उन्होंने कांग्रेस को चेतावनी दी कि अगर वह अपनी अपील नहीं बढ़ाएगी तो अगली बार भी विपक्ष में बैठेगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;