जिसने चलना सिखाया, उसके कंधे बन गए बोझ, पोते ने की दुर्दशा! दादी को कूड़े के ढेर में फेंका
Advertisement
trendingNow12813099

जिसने चलना सिखाया, उसके कंधे बन गए बोझ, पोते ने की दुर्दशा! दादी को कूड़े के ढेर में फेंका

Mumbai News: मुंबई से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. यहां पर एक पोते ने अपनी दादी को कूड़े में फेंक दिया. उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया है. जानें क्या है पूरा मामला. 

जिसने चलना सिखाया, उसके कंधे बन गए बोझ, पोते ने की दुर्दशा! दादी को कूड़े के ढेर में फेंका

Mumbai News: आधुनिकता के इस युग में लोगों को आगे निकलने की इतनी जल्दी है कि लोग घर, परिवार, रिश्ते, सबको पीछे छोड़ते जा रहे हैं. कुछ लोगों के अंदर इंसानियत इस कदर से खत्म हो गई है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं कि लोग इतने निर्दयी कैसे हो सकते हैं, ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है, जिस दादी ने अपने पोते को दुलार से अपने हाथों से बड़ा किया, उसके नखरे उठाए, कांधे पर बैठाकर घर का चक्कर लगवाया उसी पोते ने अपनी दादी को कूड़े में फेंक दिया. इंसानियत और मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने खून के रिश्तों को बहुत बड़ा आघात पहुंचाया है. जानिए क्या है पूरा मामला. 

क्या है पूरा मामला
पूरा मामला मुंबई के आरे कॉलोनी का है, यहां पर कूड़े में एक 60 साल की महिला को पाया गया, वह काफी नाजुक हालत में थी. महिला कैंसर से जूझ रही थी. जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पाया गया कि महिला के पोते ने उसे कूड़े में फेंक दिया था. इसके बाद महिला के परिजनों की तलाश शुरू हो गई है. महिला का इलाज कराने के लिए पुलिस को कई अस्पतालों के चक्कर काटने पड़े इसके बाद शाम 5:30 बजे के बाद पुलिस उसे अस्पताल में एडमिट कराने में सफल रही.

स्किन कैंसर
रिपोर्ट के मुताबिक महिला को स्किन कैंसर है. उसने अपने परिवार के दो पतों के बारे में बताया है पहला मलाड में और दूसरा कांदिवली में, पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है, उसके रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए उसकी तस्वीर पुलिस स्टेशनों में शेयर की जा रही है. पोते के इस काम ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. जिस दादी ने उंगली पकड़कर उसे चलना सिखाया, उसने ही कूड़े में फेंक दिया. ये सोचने के बाद लोग अंदर तक टूट जा रहे हैं कि आखिर एक पोता ऐसे कैसे कर सकता है?

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;