Bhopal News-भोपाल में हुए कपिल शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सैलरी नहीं बढ़ाने पर कर्मचारी ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था.
Trending Photos
MP Crime News-मध्यप्रदेश के भोपाल के बहुचर्चित कपिल शर्मा हत्याकांड मामले का पुलिस ने 24 दिन बाद खुलासा कर दिया है. सैलरी नहीं बढ़ाने पर कर्मचरी ने ही कपिल शर्मा की हत्या की थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपक साहू और उसके जीजा पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है. कर्मचारी को यह आइडिया वेब सीरीज देखकर आया था. आरोपी दीपक साहू कपिल शर्मा के गोदाम में पिछले 5 साल से काम करता था.
आरोपी और मृतक कपिल शर्मा के बीच सैलरी बढ़ाने को लेकर विवाद भी हुआ था.
24 दिनों बाद हुआ खुलासा
इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी 24 दिनों के बाद सुलझी है. भोपाल देहात एसपी प्रमोद सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दीपक साहू और उसके जीजा पप्पू ने मिलकर कपिल शर्मा की हत्या की थी. दीपक ने अपने जीजा के साथ इस पूरे हत्याकांड की साजिश रची थी. आरोपियों ने रस्सी से गला घोंटा और धारदार हथियार से हत्या की थी.
सैलरी नहीं बढ़ाने पर हुआ था विवाद
दीपक साहू करीब 5 साल से कपिल शर्मा के गोदाम में करता था. सैलरी नहीं बढ़ाने को लेकर दीपक का कपिल के साथ विवाद हुआ था. घटना वाले दिन उसने शराब पी. फिर कपिल को बातचीत के बहाने सुनसान जगह लेकर गए. जहां रस्सी से उसका गला घोटा और धारदार हथियार से हत्या कर दी. दीपक को हत्या करने का आइडिया बेव सीरीज को देखकर आया था.
6 जुलाई को मिला था शव
कॉन्ट्रेक्टर कपिल शर्मा का शव 6 जुलाई को सूखी सेवनिया इलाके में सुनसान जगह पर खड़ी कार में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गले की चेन, लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर और 9 हजार रुपए बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें-साहब, दोनों बीवियां झगड़ा करती हैं...कलेक्टर से भिखारी ने लगाई अनोखी फरियाद, सुनते ही चौंक गए अधिकारी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!