बसवराजू को ढेर करने के बाद बस्तर में ये 14 नक्सली रडार पर, देखिए लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2803301

बसवराजू को ढेर करने के बाद बस्तर में ये 14 नक्सली रडार पर, देखिए लिस्ट

बस्तर में माओवादियों के पोलित ब्यूरो महासचिव बसवराजू के मारे जाने के बाद फोर्स का मनोबल बढ़ा है, अब फोर्स के निशाने पर बस्तर में अंतिम सांसे गिन रहे माओवाद के 14 टॉप कमांडर है, बस्तर पुलिस ने शीर्ष 14 माओवादियों की सूची तैयार कर ली है, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने माओवादियों के टॉप कमांडर

बसवराजू को ढेर करने के बाद बस्तर में ये 14 नक्सली रडार पर, देखिए लिस्ट

Chhattisgarh: बस्तर में माओवादियों के पोलित ब्यूरो महासचिव बसवराजू के मारे जाने के बाद फोर्स का मनोबल बढ़ा है, अब फोर्स के निशाने पर बस्तर में अंतिम सांसे गिन रहे माओवाद के 14 टॉप कमांडर है, बस्तर पुलिस ने शीर्ष 14 माओवादियों की सूची तैयार कर ली है, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने माओवादियों के टॉप कमांडरों को सरेंडर करने का अल्टीमेटम भी दे दिया है, आईजी का कहना है कि शीर्ष कैडर के माओवादियों के लिए भी आत्मसमर्पण का रास्ता खुला हुआ है, आईजी ने आत्मसमर्पण नहीं करने पर अंजाम भुगतने की भी चैतावनी शीर्ष माओवादियों को दी है. 

एक साल में कई टॉप कैडर के माओवादियों मार गिराए 
बसवराजू के अलावा फोर्स ने पिछले एक साल में कई टॉप कैडर के माओवादियों को मार गिराया, बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में 5 जून को हुई मुठभेड़ में केंद्रीय समिति के प्रमुख सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर और तेलंगाना स्टेट कमेटी सदस्य मेलारापु अडेलू उर्फ भास्कर ढेर हुए, इसके अलावा 21 जनवरी को गरियाबंद के सरहदी इलाके में फोर्स ने केंद्रीय समिति सदस्य सदस्य जयराम रेड्डी उर्फ चलपति को ढेर किया, इसी तरह तेलंगाना बॉर्डर में इसी साल 16 जनवरी को राज्य समिति सचिव बड़े चोक्का राव उर्फ दामोदर को मार गिराया गया, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाकर्मियों ने 13 नवम्बर 2021 को केंद्रीय समिति के सदस्य मिलिंद तेलतुंबडे को ढेर कर दिया था. इसके बाद 14 नाम रडार पर हैं. 

ये 14 नाम रडार पर 
फोर्स से लगातार मात खा रहे माओवादियों के सामने अब नेतृत्व का संकट साफ नजर आ रहा है यही कारण है कि बड़े कैडर के माओवादियों के मारे जाने के बाद खाली हुए पद पर नियुक्ति माओवादी नहीं कर पा रहे. फिलहाल फोर्स के निशाने पर बचे हुए टॉप माओवादी है - 1. मोपल्ला लक्ष्मण राव उर्फ गणपति, 2. मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ भूपति, 3. थिप्परी तिरूपति उर्फ देवजी, 4. मिशिर बेसरा उर्फ भास्कर 5. कादरी सत्य नारायण रेड्डी उर्फ कोसा 6. पुलारी प्रसाद राव उर्फ चंदन्ना 7. मोडेम बालकृष्ण उर्फ बालन्ना 8. गणेश उइके 9. अनल दा उर्फ तूफान/पतिराम मांझी 10. गजराला रवि उर्फ उदय, 11. सब्यसाची गोस्वामी उर्फ अजय दा 12. राजचन्द्र रेड्डी उर्फ कट्टा रामचन्द्र 13. सुजाता उर्फ कल्पना 14. थेंतु लक्ष्मी उर्फ नरसिम्हा चलम 15. माड़वी हिडमा । 

बौखला रहे नक्सली 
नक्सल मोर्चे पर फोर्स को मिल रही सफलता से बौखलाए नक्सली अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए एक के बाद एक ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है जिसे उनकी कायरता स्पष्ट दिखाई दे रही है, माओवादियों ने हाल ही में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया था वहीं कोंटा में बुजदिल नक्सलियों ने सामने से वार ना करते हुए एक बार फिर प्रेशर IED का सहारा लिया यहां हुए ब्लास्ट में कोंटा के एडिशनल एसपी आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए. 

रिपोर्ट- अनूप अवस्थी
बस्तर, जी न्यूज

TAGS

Trending news

;