Ambikapur News-घरों में घुसा पानी तो मेयर ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा-भगवान मेरी सुन ही नहीं रहे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2860009

Ambikapur News-घरों में घुसा पानी तो मेयर ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा-भगवान मेरी सुन ही नहीं रहे

Ambikapur News-अंबिकापुर मेयर ने शहर के वार्डों में हुए जलभराव को लेकर बेतुका बयान दिया है. जलभराव का निरीक्षण करने पहुंची बीजेपी मेयर मंजुषा भगत ने कहा कि भगवान मुझझे ज्यादा खुश हैं. मेरी भगवान से सेटिंग नहीं हो पाई है. उनसे कह नहीं पा रही कि ज्यादा बारिश मत कराओ.

 

Ambikapur News-घरों में घुसा पानी तो मेयर ने दिया अजीबोगरीब बयान, कहा-भगवान मेरी सुन ही नहीं रहे

BJP Mayor Statement-छत्तीसगढ के अंबिकापुर से बीजेपी महापौर मंजूषा भगत का अजोबीगरीब बयान सामने आया है. शहर के वार्डों में बारिश के कारण हुए जलभराब के बाद निरीक्षण करने पहुंची महापौर ने अजीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि जब से महापौर बनी हूं, मुझसे भगवान ज्यादा खुश हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि मेयर ध्यान नहीं दे रही हैं, लेकिन भगवान से मेरी सेटिंग ही नहीं हो पाई है. इसलिए बोल नहीं पा रही कि ज्यादा बारिश मत कराओ. भगवान मेरी नहीं सुन रहे हैं.

बीजेपी मेयर का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

कांग्रेस ने जमकर साधा निशाना
बीजेपी महापौर मंजूषा भगत के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि मेयर अपनी असफलता पर बहानेबाजी कर रही हैं. यह बेतुका बयान है.लोगों को जलभराव से निजात नहीं दिला पा रही हैं. मेयर और निगम की नाकामी की वजह से रहवासी और कॉलोनी के लोग परेशान हैं. 

ठेकेदार और अफसरों पर कार्रवाई होगी
अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत ने वार्ड क्रमांक 22 और 23 का निरीक्षण किया. यहां सड़कों के अलावा घरों में भी पानी घुस जाता है. महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि पुल में इंजीनियर ने ध्यान नहीं रखा, इसलिए यह खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है. वे पुल निर्माण की जांच कराएंगी. घटिया काम करने वाले ठेकेदार और अफसरों पर कार्रवाई होगी.

निचले इलाके में जल भराव
बता दें कि अंबिकापुर में लगातार बारिश के कारण निचले इलाकों और शहर के वार्डों में जल भराव की स्थिति है. बारिश का पानी घरों में घुस रहा है, वहीं सड़कों पर भी पानी जमा हो रहा है. जलभराव के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. यही देखने महापौर अपने पार्षदों के साथ वार्डों में पहुंची थी. 

यह भी पढ़े-MP में छिपा था राजस्थान का कुख्यात तस्कर, उज्जैन में 'अघोरी' बनकर शवों के साथ करता था तंत्र-साधना

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;