Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां नक्सलियों ने सरेंडर करने वाले माओवादियों के रिश्तेदारों की हत्या कर दिया है. वहीं दर्जनों ग्रामीणों को बंधक बना लिया है.
Trending Photos
Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार मिलकर माओवादियों को खत्म करने का काम कर रही है. नक्सलगढ़ कहे जाने वाले अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खात्मे की ओर बड़ी सफलता भी हासिल हुई है. इसके असर से आए दिन कई बड़े नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. जहां सरेंडर किए नक्सलियों के रिश्तेदारों की माओवादियों ने हत्या कर दी. वहीं, सात लोग को पीट-पीटकर घायल कर दिए हैं.
जानिए पूरी घटना
दरअसल, बीजापूर से माओवादियों की कायराना करतूत सामने आई है. जहां पेद्दाकोरमा गांव में एक छात्र समेत 3 लोगों की नक्सलियों ने हत्या कर दी. नक्सलियों ने झींगु मोडियम, सोमा मोडियम और अनिल माड़वी की हत्या कर दी. वहीं 7 ग्रामीणों के साथ बेरहमी से मारपीट कर लूहलूहान कर दी, जिसके बाद उन्हें छोड़ा. वहीं घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों द्वारा मारे गए दो ग्रामीण आत्मसमपर्ण कर चुके नक्सली नेता दिनेश मोडियम के रिश्तेदार हैं. नक्सली नेता वेल्ला और उसकी टीम ने आज शाम 4 बजे इस घटना को अंजाम दिया. वहीं खबर यह भी आ रही है कि नक्सलियों ने करीब 1 दर्जन ग्रामीणों को अगवा कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की पुष्टी में जुटी हुई है.
नक्सलवादियों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकार नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नई पुनर्वास नीति लाई गई है. वहीं नक्सल उन्मूलन नीति और नियद नेल्लानार योजना के तहत कई छोटे-बड़े नक्सली हथियार समेत आत्मसर्पण कर रहे हैं. आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को सरकार द्वारा कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य हिस्सों से नक्सलवाद को खत्म करने में लगी है. इसकी आखिरी समय सीमा 31 मार्च 2026 तय की गई है.
रिपोर्ट- अनूप अवस्थी, जी मीडिया, बीजापुर
ये भी पढ़ें- हैदराबाद-आगरा फ्लाइट की भोपाल में हुई इमरजेंसी लैंडिग, केंद्रीय मंत्री भी थे सवार; जानिए वजह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!